गोण्डा: जिले में आज शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. अज्ञात ट्रेन से गिरकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- महोबाः रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत
जानिए पूरा मामला
- मामला मनकापुर झिलाही रेलवे स्टेशन के मझेरियां गांव का है.
- बता दें कि तीनों मृतक शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.
- अज्ञात ट्रेन से गिरने से एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
- घटना इतनी भीषण थी कि तीनों की तत्काल मौत हो गई.
- मौके पर आरपीएफ और मनकापुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
- जांच में पुलिस को मृतकों के पास से बस्ती से गाजियाबाद का टिकट मिला है.