ETV Bharat / state

गोंडा में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने निकाली महारैली, डीएम कार्यालय पर जमकर नारेबाजी - गोंडा डीएम कार्यालय नारेबाजी

गोंडा में पिछले 45 दिनों से विश्ववद्यालय स्थापना की मांग (Demand for establishment of university) को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं ने डीएम दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन (Huge demonstration at DM office) किया. कह कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती, यह आंदोलन जारी रहेगा.

छात्र छात्राओं का प्रदर्शन
छात्र छात्राओं का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 8:50 PM IST

गोंडा में प्रदर्शन.

गोंडा : जिले में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सोमवार को गांधी पार्क में जुटे छात्र और छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की. गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक महारैली निकाली. इस मुद्दे को लेकर छात्र और छात्राएं पिछले 45 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान एक लाख लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम कार्यालय पर चिपका दिया.

सीएम योगी ने की थी घोषणा : सीएम योगी ने देवीपाटन मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी. किन्ही कारणों से यह विश्वविद्यालय इसी मंडल के बलरामपुर में स्थानांतरित हो गया. वहां जमीन तलाशी जा रही है. तभी से छात्र संगठन आंदोलनरत हैं. तमाम छात्र संगठनों, स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों और समाजसेवियों ने विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया.

45 दिन से चल रहा आंदोलन : छात्र पंचायत के बैनर तले लगातार 45 दिन से विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन चला. इस बीच तमाम लोगों का समर्थन भी मिला. सोमवार को 46 वें दिन हजारों की संख्या में छात्रों ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक पैदल मार्च किया और घेराव कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

डीएम कार्यालय के बाहर चस्पा किया ज्ञापन : जब जिलाधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आईं तो आंदोलनकारियों ने ज्ञापन उनके कार्यालय के बाहर चस्पा कर अफसरों को पढ़कर सुना दिया. एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर बैरंग लौट गए और छात्र नारेबाजी करते रहे.

जारी रहेगा आंदोलन : आंदोलन के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी ज्ञापन लिए बगैर लौट गई हैं. उनका आंदोलन लगातार चलता रहेगा. विश्वविद्यालय की स्थापना तक छात्र आंदोलन रहेंगे और अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छात्रों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : सीएमएस से भाजपाइयों ने की बदसलूकी, डॉक्टर ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

गोंडा में प्रदर्शन.

गोंडा : जिले में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सोमवार को गांधी पार्क में जुटे छात्र और छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की. गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक महारैली निकाली. इस मुद्दे को लेकर छात्र और छात्राएं पिछले 45 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान एक लाख लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम कार्यालय पर चिपका दिया.

सीएम योगी ने की थी घोषणा : सीएम योगी ने देवीपाटन मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी. किन्ही कारणों से यह विश्वविद्यालय इसी मंडल के बलरामपुर में स्थानांतरित हो गया. वहां जमीन तलाशी जा रही है. तभी से छात्र संगठन आंदोलनरत हैं. तमाम छात्र संगठनों, स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों और समाजसेवियों ने विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया.

45 दिन से चल रहा आंदोलन : छात्र पंचायत के बैनर तले लगातार 45 दिन से विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन चला. इस बीच तमाम लोगों का समर्थन भी मिला. सोमवार को 46 वें दिन हजारों की संख्या में छात्रों ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक पैदल मार्च किया और घेराव कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

डीएम कार्यालय के बाहर चस्पा किया ज्ञापन : जब जिलाधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आईं तो आंदोलनकारियों ने ज्ञापन उनके कार्यालय के बाहर चस्पा कर अफसरों को पढ़कर सुना दिया. एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर बैरंग लौट गए और छात्र नारेबाजी करते रहे.

जारी रहेगा आंदोलन : आंदोलन के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी ज्ञापन लिए बगैर लौट गई हैं. उनका आंदोलन लगातार चलता रहेगा. विश्वविद्यालय की स्थापना तक छात्र आंदोलन रहेंगे और अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छात्रों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : सीएमएस से भाजपाइयों ने की बदसलूकी, डॉक्टर ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.