गोण्डा: जिले के खोडारे क्षेत्र थाना के सुकरौली गांव में राशन वितरण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण करने के लिए कोटेदार को निर्देश दिया है. लेकिन सरकार के निर्देश के बावजूद भी कई कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. सुकरौली ग्रामीणों ने एक कोटेदार पर आरोप लगाया है कि अंगूठा लगवाने के बाद भी उनको राशन नहीं दिया गया. जिसके बाद नाराज लोगों ने रविवार को कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसे लेकर कोटेदार और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
कोटेदार और ग्रामीणोंं में हुई मारपीट
घटना जिले के मनकापुर तहसील के खोडारे थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव की है. जहां पर कार्ड धारकों से अंगूठा लगाने के बाद भी महिला कोटेदार कई दिनों से राशन नहीं दे रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन मांगे जाने पर महिला कोटेदार तहरुननिशा व उसके पति ने ग्रामीणों के साथ गालीगलौज व बहसबाजी की. जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर दिया. साथ ही कोटेदार व ग्रामीणों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4287, अब तक 104 की मौत
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव ने बताया कि खोडारे थाना क्षेत्र के सुकरौली में कोटेदार और ग्रामीणों में मारपीट की घटना संज्ञान में आई है. साथ ही कोटेदार की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.