गोण्डा: राज्य सरकार मिशन शक्ति अभियान चला कर एक तरफ तो महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. यूपी के गोण्डा जिले में एक महिला सिपाही के साथ साथी सिपाही द्वारा रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी सिपाही के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रेप व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित महिला सिपाही का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है.
सिपाही ने सिपाही पर लगाया रेप का आरोप
महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में ही तैनात एक सिपाही पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित सिपाही का आरोप है कि 10 जनवरी को किराए का कमरा दिखाने के बहाने लाइन में तैनात सिपाही अंकित राय उसे अपने कमरे पर ले गया और वहां उसके साथ जबरन रेप किया. पीड़ित महिला सिपाही ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, आईजीआरएस पर की. जिसके बाद महिला थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ रेप व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली.
पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का कर रही दावा
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि महिला सिपाही द्वारा शिकायत की गई है जिसमें एक सिपाही को आरोपित किया गया है. शिकायत पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पीड़ित महिला सिपाही को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है.