ETV Bharat / state

यूपी में गोशालाएं खोलकर सीएम योगी ने किया अच्छा काम: राम विलास वेदांती - श्रीराम जन्मभूमि न्यास

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राम विलास वेदांती ने अयोध्या में विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर का निर्माण करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गोशालाओं की स्थापना कर अच्छा काम किया है. ये बातें उन्होंने गोण्डा जिले में पहुंचकर मीडिया से कहीं.

ram vilas vedanti senior member of shri ram janmabhoomi nyas
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास वेदांती.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:38 PM IST

गोण्डा: राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे श्री रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व सांसद राम विलास वेदांती गुरुवार को जिले के मनकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने राम जानकी मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

मीडिया से बातचीत करते रामविलास वेदांती.

1111 फुट ऊंचा बने राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का 1111 फुट ऊंचा मंदिर बनाया जाए. भगवान राम का मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर हो, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करेंगे.

कांग्रेस और सपा-बसपा पर दिखे हमलावर
पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा, 'साधु संतों पर हमला हमेशा कांग्रेस ने किया था. मठ-मंदिरों पर हमला हमेशा कांग्रेस और सपा-बसपा ने किया था, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है, मंदिर का निर्माण हो रहा है. टूटे हुए मंदिरों के निर्माण करने की प्रक्रिया मोदी और योगी की सरकार में चल रही है.'

योगी ने यूपी में खत्म किया भ्रष्टाचार
पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, 'जब योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, उनसे जो लोगों की आशा थी कि प्रदेश में राम राज्य की घोषणा हो और योगी आदित्यनाथ ने गद्दी पर बैठने के बाद राम राज्य की घोषणा की. उत्तर प्रदेश से आतंकवाद को समाप्त किया, भ्रष्टाचार को समाप्त किया. जो इस्लामिक षड्यंत्रकरी थे, जो हमेशा साधु संतों को धमकी देते थे, मंदिरों को तोड़ने की धमकी देते थे, ऐसे लोग नेस्तनाबूद हो गए.'

बाबरी विध्वंस केस: राम विलास वेदांती बोले, मैंने मंदिर का खंडहर तुड़वाया

बंद हुई गोहत्या
श्रीराम जन्मभूमि न्याय के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जो गो हत्या सपा-बसपा काल में होती थी, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बंद हो गई. गायों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में गोशालाओं को खोला गया. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सबसे अच्छा काम किया है.'

गोण्डा: राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे श्री रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व सांसद राम विलास वेदांती गुरुवार को जिले के मनकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने राम जानकी मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

मीडिया से बातचीत करते रामविलास वेदांती.

1111 फुट ऊंचा बने राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का 1111 फुट ऊंचा मंदिर बनाया जाए. भगवान राम का मंदिर विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर हो, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करेंगे.

कांग्रेस और सपा-बसपा पर दिखे हमलावर
पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा, 'साधु संतों पर हमला हमेशा कांग्रेस ने किया था. मठ-मंदिरों पर हमला हमेशा कांग्रेस और सपा-बसपा ने किया था, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है, मंदिर का निर्माण हो रहा है. टूटे हुए मंदिरों के निर्माण करने की प्रक्रिया मोदी और योगी की सरकार में चल रही है.'

योगी ने यूपी में खत्म किया भ्रष्टाचार
पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, 'जब योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, उनसे जो लोगों की आशा थी कि प्रदेश में राम राज्य की घोषणा हो और योगी आदित्यनाथ ने गद्दी पर बैठने के बाद राम राज्य की घोषणा की. उत्तर प्रदेश से आतंकवाद को समाप्त किया, भ्रष्टाचार को समाप्त किया. जो इस्लामिक षड्यंत्रकरी थे, जो हमेशा साधु संतों को धमकी देते थे, मंदिरों को तोड़ने की धमकी देते थे, ऐसे लोग नेस्तनाबूद हो गए.'

बाबरी विध्वंस केस: राम विलास वेदांती बोले, मैंने मंदिर का खंडहर तुड़वाया

बंद हुई गोहत्या
श्रीराम जन्मभूमि न्याय के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जो गो हत्या सपा-बसपा काल में होती थी, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बंद हो गई. गायों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में गोशालाओं को खोला गया. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सबसे अच्छा काम किया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.