गोण्डा: भारत-चीन बॉर्डर पर सीमा विवाद के चलते गलवान में भारतीय सैनिकों पर हमले की कायराना हरकत के बाद चीन के खिलाफ लोगों मे जबरदस्त आक्रोश है. गोण्डा जिले में लोगों ने धोखेबाज चीन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. आवास विकास कॉलोनी में लोगों ने चाइनीज सामानों की होली जलाई और चाइनीज सामानों के बहिष्कार का ऐलान किया.
चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया था, जिसमें देश के 20 बहादुर सैनिक शहीद हो गए थे. चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. चीन को उसकी धोखेबाजी पर सबक सिखाने के लिए लोग चाइनीज सामानों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में आज आवास विकास कालोनी में चाइनीज समानों की होली जलाई गई और भारत माता की जय के उद्घोष तो साथ चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
कॉलोनी के रहने वाले शशांक का कहना है कि भारतीय सैनिकों पर हमला कर चीन ने बेहद घटिया हरकत की है. उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे. हम बॉर्डर पर तो नहीं जा सकते, लेकिन चाइना समानों का बहिष्कार कर उसे आर्थिक चोट जरूर पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आज सभी कॉलोनी के लोगों ने चीन द्वारा निर्मित समान की होलिका जलाकर निश्चय किया कि चाइनीज समान नहीं खरीदेंगे और समान का बहिष्कार करेंगे.