गोण्डा: जिले के परसपुर क्षेत्र में 'मन में बापू- गांधी संकल्प पदयात्रा' कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नेतृत्व में शुरु हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में हिस्सा लिया. यह जनसंपर्क पदयात्रा परसपुर के डेहरास से होते हुए, बेलवा तक पड़ने वाले कई गांवों से होकर गुजरी.
गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन
- पदयात्रा जिन क्षेत्रों से गुजरी, वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा में जुड़कर इसे आगे बढ़ाने का काम किया.
- पदयात्रा में भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके सपनों को साकार करने की बातें ग्रामीणों के बीच रखी.
- पदयात्रा में बापू के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के विचारों को सांझा करते हुए भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त कराने, स्वच्छ्ता, जल संचयन आदि का संकल्प लिया गया.
- पदयात्रा के दौरान भाजपा सांसद लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताते चल रहे थे.
एक तो स्वच्छता और दूसरा जो हमारे प्रधानमंत्री ने नारा दिया है, फिट इंडिया तो उसी पर हम लोगों को विशेष ध्यान देना है. मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां इसी बात को रखने की कोशिश करता हूं. अभी तो पदयात्रा हमारी चल रही है, मैं जगह-जगह लोगों को सरकार की योजनाएं बताता हूं. मेरा सिर्फ इतना कहना है कि सरकार के जिम्मे जो काम है, वह सरकार करेगी. लेकिन जो सरकार को हमसे अपेक्षा होती है, वह काम भी हमें करना है.
-बृजभूषण शरण सिंह, भाजपा सांसद