गोण्डा : जिले के भिखारीपुर सकरौर बांध कटने के बाद सूबे के मंत्री अनिल राजभर, जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औखल व अपर मुख्य सचिव जलशक्ति टी वेंकटेश ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही वहां के हालातों का जायजा लिया.
समीक्षा बैठक के बाद पिछड़ा वर्ग मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बांध कटने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में मुस्तैद है. मंत्री राजभर ने जिला प्रशासन व बाढ़ खंड के अफसरों का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि बांध लापरवाही से नहीं, बल्कि नेपाल से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक पानी की वजह से कटा है. फिलहाल बाढ़ को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है और किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.