गोंडा : गुरुवार को जिले से देवीपाटन मंडल के गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आईं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा.
मायावती ने भाजपा को बताया आतंकियों को संरक्षण देने वाली पार्टी
⦁ मायावती ने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी आपराधिक छवि का माफिया, गुंडा और आतंकवादी है. इस तरह के गुंडों से कैसे निपटना है यह मुझे अच्छी तरह से पता है.
⦁ मायावती ने कहा कि आतंकियों की लड़ाई का दावा करने वाली भाजपा में ही आतंकवादी भरे पड़े हैं. बसपा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी को अपने घर के भीतर के आतंकवाद को समाप्त करने की नसीहत भी दी.
⦁ कटरा बाजार में कैसरगंज और अन्य सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की.
⦁ मायावती ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन दिखाने के वादे का एक चौथाई काम भी पूरा नहीं किया.
मायावती ने कहा कि एकजुट होकर बीजेपी को हराया जा सकता है. चुनाव जीतने पर गरीब परिवारों को स्थायी रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बसपा चुनाव घोषणा पत्र नहीं जारी करती है. वह काम करने में विश्वास करती है. बीजेपी ने घोषणा पत्र में जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया.
सबका साथ, सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी है. केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो अति गरीब परिवार को सरकारी और गैरसरकारी संस्थान में स्थायी रोजगार दिया जाएगा.
-मायावती, बसपा अध्यक्ष