गोंडाः जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ पति ने हैवानियत कर दी. आरोपी पति ने 70 वर्षीय फूफा के साथ मिलकर पत्नी के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी. इससे महिला के प्राइवेट पार्ट में गहरी चोट आई है. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित महिला के पति और फूफा पर आरोप
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति शादी के तीन साल बाद गवना कराकर लाए थे. इसके बाद से ही वह उसे परेशान कर रहे हैं. महिला ने बताया कि शनिवार को उसका पति गोंडा घुमाने के बहाने शहर लेकर आया था. इस दौरान उसके पति और पति के फूफा ने बुरा काम किया.
हिरासत में लिए फूफा और पति
महिला के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने घटना के बाद पीड़ित महिला का तीन डॉक्टरों के पैनल से मेडिकल परीक्षण कराया. महिला के पति और उसके रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता ने अपने पति और उसके एक रिश्तेदार पर मारपीट करने और सेक्चुअल असॉल्ट के आरोप लगाए हैं. आरोपी पति और उसके रिश्तेदार को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का इलाज चल रहा है. मेडिकल परीक्षण के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
-शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक