गोण्डा: जिले उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज, विनय, रत्नेश और पवन में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद विनय ने पंकज की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आरके नैय्यर और अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस समय गन्ना कटाई का काम चल रहा है. इसी के चलते लखीमपुर-खीरी से मजदूरों का एक जत्था मंगुरा बाजार आया हुआ था.
इसे भी पढ़ें- शरद पवार का सरकार से सवाल- मंदिर के लिए ट्रस्ट, तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि आज शाम साढ़े आठ बजे उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बाजार गांव के पास पंकज, विनय, रत्नेश और पवन में झगड़ा हुआ. विवाद के बाद जिसके बाद इसी गांव के विनय उपाध्यय ने पंकज मजदूर निवासी लखीमपुर की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.