गोंडा: यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच गोंडा में बीजेपी कमजोर नजर आती दिखाई दे रही है. दरअसल, गौरा विधान सभा से बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा के खिलाफ सपा सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के पिता कुंवर आनंद सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीधे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर विधायक प्रभात वर्मा से सावधान किया है. उन्होंने गौरा क्षेत्र के लोगों की ओर से मिली उत्पीड़न की शिकायतों का हवाला देते हुए प्रभात वर्मा को दोबारा टिकट न देने की मांग की है.
हालांकि, कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह विधायक के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को विधायक प्रभात वर्मा के समर्थन में पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री आनंद सिंह को चुनौती दी है कि वह खुद चुनाव लड़कर दिखाएं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आनंद सिंह पर सियासी लाभ के चलते षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. वहीं, गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने आनंद सिंह को पिता तुल्य बताया है.
विधायक पर लगा जनता के उत्पीड़न का आरोप
पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर आनंद सिंह ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में गौरा विधायक पर जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही आगामी चुनाव में विधायक प्रभात वर्मा को टिकट न देने की मांग की है.
गोंडा बीजेपी में घमासान
दरअसल, जिले की सातों सीट पर भाजपा विधायक हैं और पार्टी के अंदरखाने क्या हो रहा है, इसके कयास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश स्तर पर चल रही कवायदों से कुछ के टिकट बदले जाने के संकेतों की चर्चाएं भी होती रहती हैं. इसी बीच पूर्व मंत्री आनंद सिंह के पत्र से खलबली मचना स्वाभाविक है.
दरअसल, साल 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा से आनंद सिंह गौरा से ही विधायक चुने गये थे और अखिलेश यादव में सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उस समय विधायक प्रभात वर्मा बसपा से प्रत्याशी थे. इसके बाद कुंवर आनंद सिंह के बेटे सांसद कीर्तिवर्धन सिंह साल 2014 में भाजपा में चले गये और भाजपा के टिकट से सांसद चुने गए. साल 2019 में वह फिर भाजपा से सांसद बने.
हालांकि 2017 में कुंवर आनंद सिंह चुनाव ही नहीं लड़े. जिसके चलते सपा ने पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह को टिकट दिया था. गौरा भाजपा विधायक प्रभात वर्मा के खिलाफ पूर्व मंत्री आनंद सिंह के पत्र लिखने के बाद दांव-पेच का दौर शुरू हो गया है. यह पत्र चाहे जिस वजह से पूर्व मंत्री ने लिखा हो, लेकिन सियासत में अब यही पत्र कुछ बड़े संकेत दे रहा है.
गोंडा बीजेपी को हो सकता है नुकसान
दरअसल, विस चुनाव में पिछड़े वोट को साधने के लिए भी पत्र कारगर दिख रहा है, वहीं गोंडा से भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को घेरने के लिए भी सटीक बैठ रहा है. वहीं कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पत्र से मामला तूल पकड़ रहा है. इन पत्रों पर सपा के एक धड़े की भी नजर है और पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि गौरा विधानसभा से सपा की तरफ से कई दावेदार है. तो वहीं इस पत्र के खेल में बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में गौरा सीट पर नुकसान उठाने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढे़ं- सांसद बृजभूषण सिंह बोले- प्रियंका गांधी को यूपी से कुछ मिलने वाला नहीं