गोण्डा: जिले में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 07 हो गई है. सभी मरीजों को कोविड-19 के लेवल वन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस बात की पुष्टि जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने की है.
पांच मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिला अस्पताल से संदिग्धों के सैंपल भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट में एक साथ पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. ये सभी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है. वहीं पहले से दो मरीजों का लेवल वन हॉस्पिटल पडरी कृपाल में इलाज चल रहा है. सोमवार रात आई जांच रिपोर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले पांच मरीजों को पंडरी कृपाल के लेवल वन कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. पांच मरीज जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से चार हलधरमऊ और एक खरगूपुर का रहने वाला है.
सोमवार रात साढ़े दस बजे आई रिपोर्ट में मुंबई से आए जिला अस्पताल में आईसोलेट किए गए पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पांचों कोरोना संक्रमित मरीजों को पडरी कृपाल कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके अलावा दो एक्टिव केस पहले से होने के कारण अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या सात हो गई है.
डॉ. मधु गैरोला, सीएमओ