गोण्डा : चलती डीसीएम में अचानक आग लगने से डीसीएम आग का गोला बन गई. बताया जा रहा है कि डीसीएम से दवाएं लाई जा रहीं थीं, लेकिन उन दवाओं के बीच अवैध रूप से पटाखे भी लाए जा रहे थे. किसी कारण आग लग गई और डीसीएम जल गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मौके से ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए.
पटाखे बने आग की वजह
- एक डीसीएम में दवाओं के बीच अवैध रूप से लाए जा रहे पटाखों में आग लगने से डीसीएम आग का गोला बन गई.
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.
- डीसीएम के ड्राइवर और क्लीनर दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
- घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के चुनौती की है.
- लखनऊ से आ रही एक डीसीएम जिसमें दवाओं के बीच में बड़े पैमाने पर पटाखे छुपाकर लाए जा रहे थे.
- पुलिस ने आग की वजह से बाधित यातायात का आवागमन दोबारा शुरू कराया.