ETV Bharat / state

गोण्डा: ऋण माफी योजना से किसानों का कर्ज हुआ माफ

गोण्डा जिले में यूपी सरकार ने 'ऋण माफी योजना' के तहत किसानों को दोबारा ऋण माफी की सौगात दी है. इससे पहले यूपी सरकार ने वर्ष 2017 में किसानों का ऋण माफ किया था.

etv bharat
किसानों को फिर मिली ऋण मोचन की सौगात
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:50 PM IST

गोण्डा: योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन योजना को जून 2017 में शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जनपद में 1 लाख 25 हजार किसानों को चिन्हिंत किया गया था. शुरुआती दौर में 97 हजार किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ हुआ. शेष किसानों ने ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किए. इसके तहत जिले में करीब 6 हजार आवेदन आए थे. जिसके अनुसार 2,214 किसानों का इस बार दूसरी खेप में कर्ज माफ हुआ है.

किसानों को फिर मिली ऋण मोचन की सौगात

ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को मिला लाभ
जिले में फसल ऋण मोचन योजना में अब तक कागजी लापरवाही में फंसे किसानों की आपत्तियों का निस्तारण करके शेष 2,214 बचे हुए किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया. फसल ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित एक लाख पच्चीस हजार किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है. इसके बाद ऋण माफी योजना में शेष किसानों को अंतिम अवसर देकर सरकार द्वारा हेल्प डेस्क खोले गए थे. इन हेल्प डेस्क के माध्यम से किसानों को ऑफ लाइन आवेदन द्वारा बैंक से सत्यापन कराना था. इस प्रक्रिया में सरकार ने बैंकों से सत्यापन कराके 2,214 किसानों को पात्र पाकर कर्ज माफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें: गोण्डा में CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

97 हजार किसानों का पहले और अब 2,214 किसानों का कर्ज माफ हुआ है, जिसका 15 करोड़ 91 लाख रुपये बैंकों में जमा किया गया है.

-जेपी यादव, जिला कृषि अधिकारी

गोण्डा: योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन योजना को जून 2017 में शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जनपद में 1 लाख 25 हजार किसानों को चिन्हिंत किया गया था. शुरुआती दौर में 97 हजार किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ हुआ. शेष किसानों ने ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किए. इसके तहत जिले में करीब 6 हजार आवेदन आए थे. जिसके अनुसार 2,214 किसानों का इस बार दूसरी खेप में कर्ज माफ हुआ है.

किसानों को फिर मिली ऋण मोचन की सौगात

ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को मिला लाभ
जिले में फसल ऋण मोचन योजना में अब तक कागजी लापरवाही में फंसे किसानों की आपत्तियों का निस्तारण करके शेष 2,214 बचे हुए किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया. फसल ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित एक लाख पच्चीस हजार किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है. इसके बाद ऋण माफी योजना में शेष किसानों को अंतिम अवसर देकर सरकार द्वारा हेल्प डेस्क खोले गए थे. इन हेल्प डेस्क के माध्यम से किसानों को ऑफ लाइन आवेदन द्वारा बैंक से सत्यापन कराना था. इस प्रक्रिया में सरकार ने बैंकों से सत्यापन कराके 2,214 किसानों को पात्र पाकर कर्ज माफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें: गोण्डा में CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

97 हजार किसानों का पहले और अब 2,214 किसानों का कर्ज माफ हुआ है, जिसका 15 करोड़ 91 लाख रुपये बैंकों में जमा किया गया है.

-जेपी यादव, जिला कृषि अधिकारी

Intro:योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन योजना को जून 2017 में शुरू किया गया था। योगी सरकार को करीब दो वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक कई किसानों को दांव पेच के चलते कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल सका। जनपद में 1 लाख 25 हजार किसानों को चिन्हित किया गया था, शुरुआती दौर में 97 हजार किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ हुआ। शेष बचे किसानों ने ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किये इसके तहत जिले में करीब 6 हजार आवेदन आए। जिसके सापेक्ष 2214 किसानों का इस बार दूसरी खेप में कर्ज माफ हुआ है l

Body:जिले में फसल ऋण मोचन योजना में अब तक अड़ंगेबाजी में फंसे किसानों के आपत्तियों का निस्तारण कर शेष बचे 2214 किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया। जिससे किसानों में खुशी की लहर है। फसल ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित एक लाख पच्चीस हजार किसानों में 97 हजार किसानों का कर्ज माफ करने के बाद शेष बचे किसानों को सरकार द्वारा अंतिम अवसर देते हुए हेल्प डेस्क खोल कर ऑफ लाइन आवेदन लेकर विभाग ने आन लाइन करके बैंकों से सत्यापन कराके 2214 किसानों को पात्र पाकर कर्ज माफ कर दिया है। Conclusion:जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि 97 हजार किसानों का पहले और अब 2214 किसानों का कर्ज माफ हुआ है जिसका 15 करोड़ 91 लाख रुपये बैंकों में जमा किया गया है। वहीं तमाम किसान अब भी इस योजना से वंचित रह गए हैं l ऐसे में जिनका ऋण माफ हो गया है l उनके अंदर खुशी झलक रही है l तमाम ऐसे भी किसान हैं जो इसके दायरे में नहीं आए या फिर पात्रता की श्रेणी में होते हुए भी उन कारण नहीं माफ हुआ वह शासन प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं।

बाईट- जेपी यादव(जिला कृषि अधिकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.