गोण्डा: योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन योजना को जून 2017 में शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जनपद में 1 लाख 25 हजार किसानों को चिन्हिंत किया गया था. शुरुआती दौर में 97 हजार किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ हुआ. शेष किसानों ने ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किए. इसके तहत जिले में करीब 6 हजार आवेदन आए थे. जिसके अनुसार 2,214 किसानों का इस बार दूसरी खेप में कर्ज माफ हुआ है.
ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को मिला लाभ
जिले में फसल ऋण मोचन योजना में अब तक कागजी लापरवाही में फंसे किसानों की आपत्तियों का निस्तारण करके शेष 2,214 बचे हुए किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया. फसल ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित एक लाख पच्चीस हजार किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है. इसके बाद ऋण माफी योजना में शेष किसानों को अंतिम अवसर देकर सरकार द्वारा हेल्प डेस्क खोले गए थे. इन हेल्प डेस्क के माध्यम से किसानों को ऑफ लाइन आवेदन द्वारा बैंक से सत्यापन कराना था. इस प्रक्रिया में सरकार ने बैंकों से सत्यापन कराके 2,214 किसानों को पात्र पाकर कर्ज माफ कर दिया है.
ये भी पढ़ें: गोण्डा में CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
97 हजार किसानों का पहले और अब 2,214 किसानों का कर्ज माफ हुआ है, जिसका 15 करोड़ 91 लाख रुपये बैंकों में जमा किया गया है.
-जेपी यादव, जिला कृषि अधिकारी