गोंडा: जिले में भीषण ठंड व कोहरा पड़ रहा है. इसी को देखते हुए सोमवार रात्रि 9 बजे डीएम अपनी पूरी टीम के साथ रैन बसेरा व अलाव का औचक निरीक्षण करने रात्रि में निकल पड़े. इसके बाद जिलाधिकारी काफिला को देख लोगों में हड़कम्प मच गया. इस दौरान डीएम ने जरूरत मंद लोगों को कबंल वितरण किया. कम्बल पाते ही गरीबों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
इसके बाद शहर से बस स्टैंड, गुरुनानक चौराहे, काली मंदिर, दुखहरण नाथ मंदिर बड़गांव चौराहा, अग्रसेन चौराहा, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित शहर भ्रमण कर कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंम्बल वितरित किया. जिसको देख लोगों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा की.
डीएम ने जरूरतमंद लोगों वितरित किया कबंल
जब मौके पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले में भीषण ठंड पड़ रही है, जिसके चलते सोमवार को वह रात 9 बजे रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था देखने के लिए निकले थे. इसके साथ ही चौराहों व शहर में जहां भी गरीब लोग मिल रहे हैं, जिनके पास तन ढकने को कंबल नहीं है, ऐसे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है.
औचक निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी
वही जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के साथ औचक निरीक्षण में एडीएम राकेश सिंह, उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, लेखपाल, सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.