गोंडा: प्रदेश के कई जिलों में चमगादड़ों के मरने की खबर आ रही है. सोमवार को गोंडा में कोतवाली क्षेत्र के सगरा तालाब के पास नागा बाबा मंदिर परिसर में एक चमगादड़ मृत पाया गया. मंदिर के महंत और स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी मृत चमगादड़ को जांच के लिए अपने साथ ले गई. नागा बाबा मंदिर के महंत बबलू पंडित का कहना है की मंदिर के प्रांगण में लगभग एक किलो का चमगादड़ मृत अवस्था में मिला, जिससे लोग दहशत में आ गए और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि ऐसा क्यों हुआ. यह चमगादड़ मंदिर प्रांगण में पहले कभी नहीं देखा गया है.