गोण्डाः कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचे. सचिव ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही नसीहत दी कि सरकार के विरोध में कांग्रेस हर स्तर पर सड़कों पर प्रदर्शन करेगी. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की.
लखनऊ में कटा था स्कूटी का चालान
- सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर गोण्डा पहुंचे.
- स्कूटी का चालान काटे जाने के सवाल पर कहा कि हालात ऐसे थे कि बिना हेलमेट निकलना पड़ा.
- उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी बिना हेलमेट गाड़ी चला चुके हैं.
- स्कूटी पर धीरज गुर्जर के आलावा प्रियंका गांधी भी बिना हेलमेट के बैठीं थी.
- यातायात पुलिस ने 6100 रुपये का चालान काटा था.