गोण्डा: जिले में अशोक कुमार पाठक को एडीओ पंचायत के खिलाफ अनियमितता की शिकायत करना महंगा पड़ गया. दरअसल अशोक कुमार पाठक ने एडीओ पंचायत के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी. शिकायत से नाराज एडीओ ने गाड़ी से शिकायतकर्ता को कुचलने का प्रयास किया जिससे वह घायल हो गया. शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस शिकायती पत्र पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: कांग्रेस में जिलाध्यक्ष बनने की होड़, 'डैडी' बिगाड़ सकते हैं सबका खेल
अनियमितता की शिकायत पड़ी महंगी
- मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है.
- जहां अशोक कुमार पाठक ने एडीओ पंचायत कृष्णा कुमार तिवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
- आरोप लगाते हुए अशोक कुमार पाठक ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी.
- शिकायत से नाराज एडीओ पंचायत ने 1 सितंबर को कार से शिकायतकर्ता को कुचलने का प्रयास किया.
- अशोक कुमार पाठक ने एक्सीडेंट के इस प्रयास पर थाने में तहरीर दी.
- शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.
पीड़ित की तहरीर पर शिकायती पत्र पर एक्सीडेंट मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक