ETV Bharat / state

अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी: सिद्धार्थनाथ सिंह - योगी आदित्यनाथ

गोंडा में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव (2022 Assembly Elections)में भाजपा की सरकार एक बार फिर से बनेगी.

गोंडा में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ
गोंडा में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:45 PM IST

गोंडा : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जनपद में थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सरकार बनाएगी. उन्होंने जिले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिले के रुपईडीह, कटरा बाजार और हलधर मऊ ब्लॉकों के विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री ने कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में पौधरोपण कर वन महोत्सव में शिरकत की. वहीं अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है. जनसंख्या नियंत्रण से ही आर्थिक सुधार होगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोगों से बात हो रही है. उन्होंने कहा की जिस वर्ग के लोग जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक नहीं हैं, उनको शिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश को प्रगतिशील, विकासशील बनाना ही सरकार का उद्देश्य है.

अखिलेश यादव को सिद्धार्थनाथ ने एक बार फिर आड़े हाथों लिया और कहा की अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. मंत्री ने कहा की 2022 में अखिलेश यादव का सपना चूर चूर जायेगा, क्योंकि इस बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

मंत्री ने जासूसी और फोन टैपिंग को मिर्च मसाला वाली खबर बताया और कहा की जासूसी वाली रिपोर्ट ममता और राहुल पढ़ लें. सम्भावनाओं पर बयान देना ठीक नहीं है. पत्रकार वार्ता के बाद मंत्री लखनऊ रवाना हो गये.

गोंडा : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जनपद में थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में दोबारा सरकार बनाएगी. उन्होंने जिले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिले के रुपईडीह, कटरा बाजार और हलधर मऊ ब्लॉकों के विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जिले के प्रभारी मंत्री ने कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में पौधरोपण कर वन महोत्सव में शिरकत की. वहीं अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है. जनसंख्या नियंत्रण से ही आर्थिक सुधार होगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोगों से बात हो रही है. उन्होंने कहा की जिस वर्ग के लोग जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक नहीं हैं, उनको शिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश को प्रगतिशील, विकासशील बनाना ही सरकार का उद्देश्य है.

अखिलेश यादव को सिद्धार्थनाथ ने एक बार फिर आड़े हाथों लिया और कहा की अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. मंत्री ने कहा की 2022 में अखिलेश यादव का सपना चूर चूर जायेगा, क्योंकि इस बार भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

मंत्री ने जासूसी और फोन टैपिंग को मिर्च मसाला वाली खबर बताया और कहा की जासूसी वाली रिपोर्ट ममता और राहुल पढ़ लें. सम्भावनाओं पर बयान देना ठीक नहीं है. पत्रकार वार्ता के बाद मंत्री लखनऊ रवाना हो गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.