गोण्डाः जिले में बुधवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौथे चरण में सपा की लहर चल रही है. भाजपा ने जनता को लगातार धोखा दिया है. भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोल और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं. वहीं जो सबसे बड़े नेता हैं वो सफेद झूठ बोल रहे हैं. भाजपा वाले कहते हैं गर्मी निकाल देंगे. पहले चरण के वोट से भाजपा के नेता ठंडे पड़ गए है और चौथे चरण के वोट से ये सुन्न हो जायेंगे. जबसे लोगों ने इन्हे लाल सिलेंडर दिखा दिया तबसे ये दूर से प्रचार कर रहे है. बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं की लैपटॉप दे दिया है लेकिन लैपटॉप पर स्टेटमेंट दिया उससे जनता लोटपोट हो गई.
इसके पूर्व अखिलेश यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. चुनावी जनसभा का कार्यक्रम जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के पराग डेरी के पास रखा गया था. अखिलेश यादव ने मंच से जनता का अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में सदर, मेहनौन, गौरा, तरबगंज और मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः काशी में प्रवास कर पूर्वांचल को साधेंगी प्रियंका !
अखिलेश यादव जनसभा ने कहा कि जब उन्होंने कहा कि हम 12 बजे सोकर उठते है, तबसे हमने भी उनके घर पर नजर रखी है. शाम होते ही उनके घर से धुआँ निकलता नजर आता है. कहा, 'घोर परिवारवादी बात पर भाजपा को याद दिलाना चाहता हूं कि जिनका परिवार ही नहीं वो परिवार का दर्द क्या जाने. लॉकडाउन में लॉकडाउन सिंह पैदा हुआ नोटबंदी में खजांची पैदा हुआ. भाजपा ने युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम किया है'.
उन्होंने कहा, 'किसान आंदोलन में देश का किसान एक हो गया. एक साल चले आंदोलन से तीनों काले कानून सरकार ने वापस लिए. अगर वो काले कानून पास हो जाते तो आप अपनी ही जमीन में मजदूरी करते. 750 किसान शहीद हुए लेकिन भाजपा ने माफी नही मांगी'.
उन्होंने कहा, 'भाजपा एबीसीडी पढ़ने में लगी है. वो ए फॉर और सी फॉर पढ़ रहे हैं. हमने हिंदी में भी कह दिया की काका गए है तो बाबा भी जाएंगे. काका का मतलब है तीन काले कानून. जबसे पीला हमारे साथ आया था भाजपा के लोग ढीले हो गए. उन्होंने कहा कि जब यादव-यादव भाई हो सकता है तो मोदी-मोदी भाई क्यों नही हो सकते हैं'.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप