ETV Bharat / state

शादी के बाद सीधे सहायक अध्यापक की काउंसलिंग में पहुंचा दूल्हा

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में गुरुवार को एक दूल्हा शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद सीधा काउंसलिंग के लिए पहुंच गया. यह देख सभी हैरान रह गए.

दूल्हा अभिषेक श्रीवास्तव
दूल्हा अभिषेक श्रीवास्तव
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:27 PM IST

गोण्डाः यूपी में शिक्षक भर्ती के तहत सहायक अध्यापकों के 69000 पदों पर काउंसलिंग शुरू हो गई है. गोण्डा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में 1212 अध्यापकों का चयन हुआ है. इसके बाद बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में बुधवार से काउंसलिंग शुरू हो गई है. गुरुवार को काउंसलिंग के दौरान दिलचस्प घटना हुई. एक दूल्हा शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद सीधा काउंसलिंग के लिए पहुंच गया. दूल्हे अभिषेक की बुधवार रात में शादी हुई. गुरुवार को विदाई के बाद जब घर पहुंचा तो सीधे बिना किसी रीति-रिवाज को पूरा कर सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गया. अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद काउंसलिंग कराई.

दूल्हा अभिषेक श्रीवास्तव

1212 पदों के लिए काउंसलिंग
1212 पदों के लिए गोंडा में काउंसलिंग शुरू हुई है. इसमें 621 पुरुष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 500 अभ्यर्थी अब तक डॉक्यूमेंट सत्यापन कराकर काउंसलिंग में शामिल हो चुके हैं. सभी को 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है, वहीं दूल्हे अभिषेक श्रीवास्तव ने खुशी जताई कि आज ही उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई.

मेहंदी रचे हाथों में दिखाए कागज
बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति के लिए अभिषेक श्रीवास्तव का कॉउंसलिंग शेड्यूल डेट था. अभिषेक अपनी शादी के बाद पत्नी को विदा कराके घर लाए और तुरंत ही बीएसए कार्यालय में अपनी काउंसलिंग के लिए लाइन में लग गए. मेहंदी रचे हाथों से उसने अपने डॉक्यूमेंट्स दिखाए. अभिषेक को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा. दूल्हा अभिषेक श्रीवास्तव ने खुशी जताई कि आज ही उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई. यह उनकी पत्नी के लिए एक सौगात है. अभिषेक ने बताया कि यह गिफ्ट वह अपनी पत्नी दिव्यानी को देंगे.

गोण्डाः यूपी में शिक्षक भर्ती के तहत सहायक अध्यापकों के 69000 पदों पर काउंसलिंग शुरू हो गई है. गोण्डा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में 1212 अध्यापकों का चयन हुआ है. इसके बाद बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में बुधवार से काउंसलिंग शुरू हो गई है. गुरुवार को काउंसलिंग के दौरान दिलचस्प घटना हुई. एक दूल्हा शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद सीधा काउंसलिंग के लिए पहुंच गया. दूल्हे अभिषेक की बुधवार रात में शादी हुई. गुरुवार को विदाई के बाद जब घर पहुंचा तो सीधे बिना किसी रीति-रिवाज को पूरा कर सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गया. अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद काउंसलिंग कराई.

दूल्हा अभिषेक श्रीवास्तव

1212 पदों के लिए काउंसलिंग
1212 पदों के लिए गोंडा में काउंसलिंग शुरू हुई है. इसमें 621 पुरुष अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 500 अभ्यर्थी अब तक डॉक्यूमेंट सत्यापन कराकर काउंसलिंग में शामिल हो चुके हैं. सभी को 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है, वहीं दूल्हे अभिषेक श्रीवास्तव ने खुशी जताई कि आज ही उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई.

मेहंदी रचे हाथों में दिखाए कागज
बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति के लिए अभिषेक श्रीवास्तव का कॉउंसलिंग शेड्यूल डेट था. अभिषेक अपनी शादी के बाद पत्नी को विदा कराके घर लाए और तुरंत ही बीएसए कार्यालय में अपनी काउंसलिंग के लिए लाइन में लग गए. मेहंदी रचे हाथों से उसने अपने डॉक्यूमेंट्स दिखाए. अभिषेक को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा. दूल्हा अभिषेक श्रीवास्तव ने खुशी जताई कि आज ही उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई. यह उनकी पत्नी के लिए एक सौगात है. अभिषेक ने बताया कि यह गिफ्ट वह अपनी पत्नी दिव्यानी को देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.