गोणडा: लॉकडाउन के दौरान गुजरात में फंसा एक 35 वर्षीय व्यक्ति ट्रक के माध्यम से अपने घर गोण्डा आ रहा था. इस दौरान शुक्रवार को रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ट्रक चालक ने इसकी सूचना उस व्यक्ति के पिता को दी और शव को इटियाथोक थाने से कुछ दूर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों की शिकायती के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जिले के थाना इटियाथोक क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय रेहान गुजरात के वापी में एक होटल पर काम करता था. लॉकडाउन के दौरान रेहान एक ट्रक में सवार होकर 50-60 लोगों के साथ घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति ट्रक के माध्यम से गुजरात से गोण्डा अपने घर लौट रहा था. रास्ते मे उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद ट्रक चालक शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक राज कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.