ETV Bharat / state

गाजीपुर: कोटेदार की बदसलूकी का दंश झेल रहे पीड़ितों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार - डीएम ओमप्रकाश आर्य

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में राशन वितरण के दौरान कोटेदार की बदसलूकी और दबंगई का दंश झेल रहे लोगों ने एसपी और डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. आरोप है कि जब ग्रामीण दुकान पर राशन लेने के लिए जाते हैं तो कोटेदार उनसे अभद्रता है.

ghazipur news
कोटेदार की दबंगई से परेशान महिलाओं ने डीएम और एसपी से लगाई न्याय की गुहार.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:40 PM IST

गाजीपुर: सदर कोतवाली के मिट्ठनपारा निवासी महिलाओं ने राशन की दुकान पर बदसलूकी मामले में गुरुवार को एसपी और डीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और डीएम ओमप्रकाश आर्य को प्रार्थना पत्र सौंपकर मदद की गुहार लगाई है.

प्रार्थना पत्र में पीड़ितों ने गांव के दबंगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि जब वे दुकान पर राशन लेने जाते हैं तो आएदिन बिना किसी बात के उन्हें मारा-पीटा जाता है. इससे वे काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बिंद बस्ती की महिला कोटेदार लाभार्थियों को कम राशन वितरण करती है.

पीड़ितों का आरोप है कि राशन के वितरण में अनियमितता का विरोध करने पर गालियां दी जाती हैं. इस भय से वह सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने नहीं जाते हैं. पीड़ितों ने पत्र में कहा है कि कोटेदार के धमकाने पर इसकी शिकायत नहीं कर रहे थे, लेकिन अब हिम्मत जुटाकर एसपी और डीएम से मदद की गुहार लगाने आए हैं, ताकि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें उनका हक मिल सके.

गाजीपुर: सदर कोतवाली के मिट्ठनपारा निवासी महिलाओं ने राशन की दुकान पर बदसलूकी मामले में गुरुवार को एसपी और डीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और डीएम ओमप्रकाश आर्य को प्रार्थना पत्र सौंपकर मदद की गुहार लगाई है.

प्रार्थना पत्र में पीड़ितों ने गांव के दबंगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि जब वे दुकान पर राशन लेने जाते हैं तो आएदिन बिना किसी बात के उन्हें मारा-पीटा जाता है. इससे वे काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बिंद बस्ती की महिला कोटेदार लाभार्थियों को कम राशन वितरण करती है.

पीड़ितों का आरोप है कि राशन के वितरण में अनियमितता का विरोध करने पर गालियां दी जाती हैं. इस भय से वह सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने नहीं जाते हैं. पीड़ितों ने पत्र में कहा है कि कोटेदार के धमकाने पर इसकी शिकायत नहीं कर रहे थे, लेकिन अब हिम्मत जुटाकर एसपी और डीएम से मदद की गुहार लगाने आए हैं, ताकि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें उनका हक मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.