गाजीपुर: जनपद वासी लगातार कई दिनों से दहशत में हैं. गाजीपुर में तेंदुए का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है. तकरीबन 10 दिन पहले एक तेंदुए ने सुसुंडी गांव में 3 लोगों को घायल कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उस तेंदुए की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. 3 दिन पहले दूसरा तेंदुआ नजर आया, जिसे वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा. पकड़े गए तेंदुए को महराजगंज जिले के मधवलिया जंगल में छोड़ दिया गया.
तेंदुए का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
छोड़े जाने से पूर्व पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया. पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने के बाद एक रेंजर तथा दो वन दरोगा की टीम ने वाहन से ले जाकर महाराजगंज के वन्य जीव प्रभाग सोहाजी वरवा स्थित मधवलिया रेंज के जंगलों में छोड़ दिया.
डीएम ने की लोगों से सजग रहने की अपील
जांच में पता चला है कि तेंदुआ लगभग चार साल का था और पूरी तरह स्वस्थ था. वहीं गाजीपुर के सुसुंडी गांव में दोबारा तेंदुए देखे जाने की जानकारी मिल रही है, जिसको लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट है. जिला प्रशासन ने लोगों से भी सजग रहने की अपील की है.