गाजीपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें व अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को होना है. गाजीपुर जखनिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामराज बनवासी का प्रचार करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धारा 370 पर विपक्षियों को घेरा. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया तो अखिलेश यादव ने उनसे मिलकर कहा कि ऐसा करने पर कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के रोड शो की अगवानी करेंगे 51 रोलिंग स्केटिंग स्टूडेंट्स
जखनिया सीट पर आज तक बीजेपी प्रत्याशी नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में 7 मार्च को होने वाले गाजीपुर में चुनाव के प्रचार के क्रम में अमित शाह ने सबसे पहले चुनावी रैली के लिए जखनिया विधानसभा क्षेत्र को चुना. इस सीट से बीजेपी ने रामराज बनवासी को अपना उम्मीदवार बनाया है. रामराज बनवासी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री विपक्ष पर हमलावर दिखे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप