गाजीपुरः जिले में ट्रक के कुचलने से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मुख्यालय के पास ट्रक से कुचलकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इसके बाद आवागमन दोबारा शुरू हो सका.
देवकाली बाजार में हुआ हादसा
जिले के सैदपुर बाजार के संगत गली निवासी छोटू कन्नौजिया की पत्नी सुमन अपनी दो वर्षीय पुत्री के साथ अपने मायके नंदगंज थाना क्षेत्र के पचरासी पारस कन्नौजिया आई थी. सुमन मायके से अपने ससुराल लौटते समय बच्ची के साथ सामान खरीदने देवकली बाजार रुकी थी. इसी दौरान साइकिल से टक्कर लगने से मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ी. इसी बीच ब्लाक मुख्यालय की तरफ जा रहे ट्रक की जद में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची की मौत से मां बदहवाश हो गई. हादसे होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
आधा घंटे तक लोगों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने गाजीपुर- वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही नंदगंज पुलिस और सैदपुर तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. पुलिस और तहसीलदार ने लोगों को समझा-बुझाकर आधा घंटा बाद जाम समाप्त कराया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. परिवार वालों की तरफ से तहरीर प्राप्त कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.