गाजीपुर: जिले में एसटीएफ ने टीईटी की परीक्षा में हो रही नकल पर बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने नकल कराने के आरोप में कालेज के प्रिंसिपल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला जनपद के बुद्धम शरणं इंटर कालेज का है, जहां बुधवार को टीईटी परीक्षा की प्रथम पाली में वाट्सएप के जरिये नकल कराई जा रही थी.
कार्रवाई करने पहुंची एसटीएफ की टीम सभी आरोपियों को पकड़कर सदर कोतवाली ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इन चारों आरोपियों को छुड़ाने एक स्थानीय नेता पहुंचे, जिन्हें एसटीएफ ने थाने में ही बैठा लिया.
एसटीएफ कर रही है आरोपियों से पूछताछ
इस मामले में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि एसटीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन का अधिकारी नियुक्त किया गया है. सभी स्थितियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरीके की कोई अवैध गतिविधि न हो और परीक्षा पारदर्शितापूर्ण कराई जा सके. वहीं परीक्षा केंद्र बुद्धम शरणम के पूर्व में ब्लैक लिस्टेड किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की, लेकिन विद्यालय के पूर्व ब्लैक लिस्टेड होने की कोई जानकारी नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें:- ट्रेड यूनियनों का भारत बंद, वाराणसी में बरती जा रही विशेष सतर्कता