गाजीपुरः जिले में आज पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया. इसके बाद नगरपालिका और गाजीपुर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहे हैं. महुआबाग की एक मस्जिद में निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से आए 11 कोरोना संदिग्ध मिले थे.
जिला प्रशासन ने उन्हें मस्जिद में ही क्वारंटीन कर दिया था. जांच में जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. अब जिला प्रशासन और नगरपालिका मस्जिद के आसपास के इलाके और गाजीपुर शहर के विभिन्न इलाकों को सैनिटाइज कर रहे हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि गाजीपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है. जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. नगर पालिका द्वारा मस्जिद और गाजीपुर के विभिन्न इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर और पानी के घोल वाला ट्रैक्टर सैनिटाइजेशन के लिए निकाला गया है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों और गलियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा. कोरोना से निपटने के लिए गाजीपुर जिला प्रशासन और नगरपालिका पूरी तरह से मुस्तैद है.