गाजीपुर: खानपुर के तेतारपुर में गोमती नदी किनारे शवदाह गृह निर्माण होना है, लेकिन नदी किनारे शवदाह गृह निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान न मिलने से शवदाह गृह का काम रुक गया है. उपयुक्त जमीन की तलाश में उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने तेतारपुर और गौरहट गांव के पास नदी किनारे जमीन का निरीक्षण किया.
इस दौरान डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह भी जमीन की तलाश में पहुंचे. तेतारपुर में उपयुक्त जगह नहीं मिलने के कारण फिलहाल शवदाह गृह का स्थलीय निरीक्षण भी स्थगित कर दिया गया है. 24 लाख की लागत से बनने वाले शवदाह गृह के लिए तेतारपुर व गौरहट में गोमती नदी किनारे एकमुश्त 12 बिस्वा जमीन की आवश्यकता है.
इससे पहले जो जमीन देखी गई थी वह त्रिभुजाकार थी, जो शवदाह गृह के लिए उपयुक्त नहीं थी. फिलहाल उपयुक्त जमीन का निर्धारण, जिला प्रशासन के लिए गले की फांस बना हुआ है. शवदाह गृह का समय से काम पूर्ण होना बहुत मुश्किल है.