ETV Bharat / state

फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर BJP MP वीरेंद्र सिंह मस्त का बड़ा बयान, कहा- सरकारों को महापुरुषों की कहानी लोगों तक पहुंचानी चाहिए - रिपोर्ट टू नेशन

गाजीपुर में भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (BJP MP Virendra Singh Mast) ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान हमारे महापुरुष हैं और सरकारों को महापुरुषों की कहानी आमजन तक पहुंचानी चाहिए. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए लड़ती है और हम चुनाव जीतेंगे.

etv bharat
BJP MP वीरेंद्र सिंह मस्त
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 10:56 PM IST

गाजीपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पर बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh Mast) ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान हमारे देश के महापुरुष हैं और सरकार को भी चाहिए कि अपने महापुरुषों के बारे में आमजन को अधिक से अधिक जानकारी दे. यही तो विरासत का संरक्षण है और यह हमारा नैतिक धर्म व कर्तव्य है जिसका मोदी और योगी जी निर्वाह कर रहे हैं.

उन्होंने उक्त बात गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही. दरअसल, केंद्र में बीजेपी (BJP) के कार्यकाल के 8 साल पूरा होने पर पार्टी के सांसद और विधायक 'रिपोर्ट टू नेशन' (Report to Nation) के माध्यम से सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं. इसी के तहत बलिया के सांसद गाजीपुर पहुंचे थे.

लोगों को संबोधित करते BJP MP वीरेंद्र सिंह मस्त

इसे भी पढ़ेंः यूपी की ग्रोथ स्टोरी भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगी:पीएम मोदी

उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 8 वर्षों में और सीएम योगी ने 5 वर्षों में जो काम किया है वह नजर आ रहा है. वहीं, जब उनसे कहा गया कि विपक्षी पार्टियां नहीं मानतीं कि भाजपा ने विकास किया है. इस पर सांसद ने कहा कि भाजपा को बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं है. 2 महीने पहले ही जनता ने विपक्ष की बातों को सुनकर अपना फैसला दे दिया है. ऐसे में यह दिखता है कि उनकी बातों में कितना दम है. तो हम कह सकते हैं एक चिड़िया है जो दिन में भी नहीं दिखती है. तो उसके लिए हम मेडिकल कॉलेज नहीं खोल सकते. वहीं, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए लड़ती है और हम चुनाव जीतेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पर बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh Mast) ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान हमारे देश के महापुरुष हैं और सरकार को भी चाहिए कि अपने महापुरुषों के बारे में आमजन को अधिक से अधिक जानकारी दे. यही तो विरासत का संरक्षण है और यह हमारा नैतिक धर्म व कर्तव्य है जिसका मोदी और योगी जी निर्वाह कर रहे हैं.

उन्होंने उक्त बात गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही. दरअसल, केंद्र में बीजेपी (BJP) के कार्यकाल के 8 साल पूरा होने पर पार्टी के सांसद और विधायक 'रिपोर्ट टू नेशन' (Report to Nation) के माध्यम से सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे हैं. इसी के तहत बलिया के सांसद गाजीपुर पहुंचे थे.

लोगों को संबोधित करते BJP MP वीरेंद्र सिंह मस्त

इसे भी पढ़ेंः यूपी की ग्रोथ स्टोरी भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगी:पीएम मोदी

उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 8 वर्षों में और सीएम योगी ने 5 वर्षों में जो काम किया है वह नजर आ रहा है. वहीं, जब उनसे कहा गया कि विपक्षी पार्टियां नहीं मानतीं कि भाजपा ने विकास किया है. इस पर सांसद ने कहा कि भाजपा को बहुत कुछ कहने की जरूरत नहीं है. 2 महीने पहले ही जनता ने विपक्ष की बातों को सुनकर अपना फैसला दे दिया है. ऐसे में यह दिखता है कि उनकी बातों में कितना दम है. तो हम कह सकते हैं एक चिड़िया है जो दिन में भी नहीं दिखती है. तो उसके लिए हम मेडिकल कॉलेज नहीं खोल सकते. वहीं, आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए लड़ती है और हम चुनाव जीतेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.