ETV Bharat / state

UP बोर्ड परीक्षा: गाजीपुर में सात छात्रों के पास से बरामद हुआ मोबाइल, मुकदमा दर्ज

यूपी के गाजीपुर में परीक्षा के दौरान छात्रों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
मोबाइल के साथ पकड़े गए सात छात्र.
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 12:02 PM IST

गाजीपुर: जिले में परीक्षा के दौरान मोबाइल लेकर बैठे परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. जमानिया में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान सात परीक्षार्थियों को सचल दस्ता की टीम ने मोबाइल के साथ पकड़ा है. टीम ने परीक्षार्थियों के पास से बरामद मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया. केंद्र व्यस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

तलाशी में बरामद हुए छात्रों के मोबाइल
बता दें की जमानिया के तियरी के जनता इंटर कॉलेज में और दिलदारनगर के एस.के.बी.एम. इंटर कॉलेज से परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ पकड़ा गया है. प्रथम पाली में इंटर एग्रीकल्चर और हाईस्कूल की परीक्षा हो रही थी. उसी दरमियान सचल दस्ता की टीम परीक्षा केंद्रों में पहुंची. टीम ने परीक्षार्थियों की तलाशी ली तो इंटर के दो परीक्षार्थी और हाईस्कूल में चार परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़े गए.

मोबाइल के साथ पकड़े गए सात छात्र.

छात्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा
स्टेशन बाजार स्थित अमर शहीद इंटर कॉलेज से भी हाईस्कूल गणित के परीक्षा में परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ पकड़ा गया. टीम ने सभी मोबाइल को पुलिस को सौंप दिए और केंद्र व्यवस्थापक को छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया. परीक्षा खत्म होने के बाद सभी परीक्षार्थी कोतवाली पहुंचे.

यह भी पढ़ें- हाथरस में साफ-सुथरी परीक्षा के दावे फेल, परीक्षा के पहले हाथ लगे प्रश्न-पत्र के उत्तर

इस वजह से छात्र ले गए थे फोन
इस मामले में डीआईओएस ओम प्रकाश राय का कहना है कि तियरी के जनता इंटर कॉलेज में बुधवार को बारिश के दौरान कुछ छात्र मोबाइल लेकर केंद्र के अंदर चले गए थे. सघन तलाशी के दौरान उनके पास से मोबाइल बरामद कर लिए गए. शासन के निर्देशों के अनुरूप किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना मना है. सभी को रिस्ट्रिकेट कर दिया गया है. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

गाजीपुर: जिले में परीक्षा के दौरान मोबाइल लेकर बैठे परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. जमानिया में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान सात परीक्षार्थियों को सचल दस्ता की टीम ने मोबाइल के साथ पकड़ा है. टीम ने परीक्षार्थियों के पास से बरामद मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया. केंद्र व्यस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

तलाशी में बरामद हुए छात्रों के मोबाइल
बता दें की जमानिया के तियरी के जनता इंटर कॉलेज में और दिलदारनगर के एस.के.बी.एम. इंटर कॉलेज से परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ पकड़ा गया है. प्रथम पाली में इंटर एग्रीकल्चर और हाईस्कूल की परीक्षा हो रही थी. उसी दरमियान सचल दस्ता की टीम परीक्षा केंद्रों में पहुंची. टीम ने परीक्षार्थियों की तलाशी ली तो इंटर के दो परीक्षार्थी और हाईस्कूल में चार परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़े गए.

मोबाइल के साथ पकड़े गए सात छात्र.

छात्रों पर दर्ज हुआ मुकदमा
स्टेशन बाजार स्थित अमर शहीद इंटर कॉलेज से भी हाईस्कूल गणित के परीक्षा में परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ पकड़ा गया. टीम ने सभी मोबाइल को पुलिस को सौंप दिए और केंद्र व्यवस्थापक को छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया. परीक्षा खत्म होने के बाद सभी परीक्षार्थी कोतवाली पहुंचे.

यह भी पढ़ें- हाथरस में साफ-सुथरी परीक्षा के दावे फेल, परीक्षा के पहले हाथ लगे प्रश्न-पत्र के उत्तर

इस वजह से छात्र ले गए थे फोन
इस मामले में डीआईओएस ओम प्रकाश राय का कहना है कि तियरी के जनता इंटर कॉलेज में बुधवार को बारिश के दौरान कुछ छात्र मोबाइल लेकर केंद्र के अंदर चले गए थे. सघन तलाशी के दौरान उनके पास से मोबाइल बरामद कर लिए गए. शासन के निर्देशों के अनुरूप किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना मना है. सभी को रिस्ट्रिकेट कर दिया गया है. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.