ETV Bharat / state

गाजीपुर: युवक पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर - सादात में चली गोली

गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस वारदात में युवक को चार गोलियां लगी हैं, जिसे नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:25 AM IST

गाजीपुरः सादात थाना क्षेत्र के मजुई गांव में मंगलावार देर शाम बदमाशों ने सरेराह युवक पर गोली चला दी. बदमाशों के इस हमले में युवक को चार गोलियां लगीं. खून से लथपथ युवक मौके पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को तत्काल सैदपुर सीएचसी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.

सरेराह गोलीबारी की इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद से मजुई जाने वाले संपर्क मार्ग को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि मजुई निवासी उमेश सामान लेकर बाजार से घर जा रहा था. तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उसपर लगातार फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह तुरंत गिर पड़ा. वहीं बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग जुट गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सैदपुर सीएचसी ले गई, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. फिलहाल उमेश की हालत नाजुत बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर: हिंदी और भोजपुरी को आगे बढ़ा रहे अंग्रेजी के प्रोफेसर

घटना से आक्रोशित लोगों ने बहरियाबाद-मजुई मार्ग को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. मौका ए वारदात पर पहुंचे एसपी ने उन्हें भरोसा दिया कि हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी होगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने स्थानीय हॉस्टल से तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

गाजीपुरः सादात थाना क्षेत्र के मजुई गांव में मंगलावार देर शाम बदमाशों ने सरेराह युवक पर गोली चला दी. बदमाशों के इस हमले में युवक को चार गोलियां लगीं. खून से लथपथ युवक मौके पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को तत्काल सैदपुर सीएचसी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.

सरेराह गोलीबारी की इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद से मजुई जाने वाले संपर्क मार्ग को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि मजुई निवासी उमेश सामान लेकर बाजार से घर जा रहा था. तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उसपर लगातार फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह तुरंत गिर पड़ा. वहीं बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग जुट गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सैदपुर सीएचसी ले गई, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. फिलहाल उमेश की हालत नाजुत बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर: हिंदी और भोजपुरी को आगे बढ़ा रहे अंग्रेजी के प्रोफेसर

घटना से आक्रोशित लोगों ने बहरियाबाद-मजुई मार्ग को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. मौका ए वारदात पर पहुंचे एसपी ने उन्हें भरोसा दिया कि हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी होगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने स्थानीय हॉस्टल से तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.