गाजीपुर: जिले में नागरिकता संशोधन कानून के जनजागरण अभियान को लेकर छावनी लाइन स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर बैठक हुई. बैठक में शिरकत करने पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पहुंचे. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में पहले से दूसरे देशों के शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है. लोगों को गुमराह कर ऐसा दृश्य पैदा करना निंदनीय है.
CAA के जनजागरण अभियान को लेकर हुई बैठक. लोगों को मिला विरोध करने का अवसर मनोज सिन्हा पूर्व रेल राज्यमंत्री ने कहा कि पिछले सत्र में सरकार ने कुछ ऐसा किया जिसको लेकर लोगों को विरोध करने का अवसर नहीं मिला. इसलिए लोगों ने जानबूझकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की है. लोगों ने भाषण तो दिया कि धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों का संरक्षण करना चाहिए. नेहरू जी ने कहा कि आपदा कोष का सबसे समुचित प्रयोग धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए किया जा सकता है. लेकिन उसी पार्टी के लोगों को गुमराह करके ऐसा दृश्य पैदा कर रहे हैं. मुझे लगता है इससे निंदनीय काम कुछ नहीं हो सकता.
दी जा सके अल्पसंख्यक नागरिक को नागरिकताबांग्लादेश और पाकिस्तान ने भी सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट जैसे कानून बना चुके हैं. मनोज सिन्हा पूर्व रेल राज्यमंत्री ने अपने मोबाइल को देखकर उन्होंने जिक्र करते हुए कहा बांग्लादेश में एनआरआईसी और पाकिस्तान में एनएडीआरजे जैसे कानून इन देशों में भी बनाए गए है. ताकि उनके देश में आने वाले पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक नागरिको को नागरिकता दी जा सके, लेकिन आज लोग हमसे सवाल कर रहे है. कांग्रेस कार्यसमिति का इस बाबत प्रस्ताव था, लेकिन आज कांग्रेस सवाल कर रही है.
इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: PM आवास योजना के आवेदकों से सत्यापन के नाम पर पैसे वसूलने का वीडियो वायरल
बापू ने भी कहा था जो लोग वहां से आ रहे हैं, उनका ध्यान विशेष ध्यान रखना यह भारत की जिम्मेदारी है. साथ ही पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि हम यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते जिन मुद्दों को लेकर हमने राजनीति में काम शुरू किया था जब अवसर मिला तो उन मुद्दों को लेकर राष्ट्र हित में हमने फैसला किया है.
-मनोज सिन्हा, पूर्व रेल राज्यमंत्री