ETV Bharat / state

चंदौली में 9 साल के बच्चे सहित दो लोगों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम - TWO PEOPLE DROWNING IN CHANDAULI

पहली घटना में 28 साल के युवक और दूसरी घटना में 9 साल का बच्चा डूबा

Etv Bharat
दो लोगों की डूबने से मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 8:19 PM IST

चंदौली: यूपी के चंदौली में मंगलवार को एक ही दिन अलग अलग दो घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. पहली घटना में नौगढ़ तहसील के बाघी पंचायत के कंधरानाला के पास कर्मनाशा नदी के चेकडैम में गिरने से युवक की मौत हो गई. वहीं एकादशी स्नान के दौरान 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि, नौगढ़ के बाघी गांव निवासी छोटेलाल (28 साल) मंगलवार की सुबह चेकडैम की तरफ गया था. काफी देर वहां बैठा रहा, जब उठने लगा. तभी अचानक पैर फिसलने से उसमें गिर गया और गहरे पानी में डूब गया. डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव में मातम पसर गया.

वहीं दूसरी घटना धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गंगा घाट पर घटी जब एकादशी के दिन स्नान करने के दौरान 9 साल के बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई. कमालपुर कस्बा निवासी बबलू रस्तोगी का नौ साल का पुत्र संस्कार अपने रिश्तेदार के साथ एकादशी के दिन स्नान करने नरौली गंगा घाट गया था. नहाते समय गहरे पानी में डूब गया. हालांकि थोड़ी देर में ही उसे बाहर निकाल लिया गया. तुरंत परिजन बच्चे को लेकर कमालपुर के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में नहाते समय बांध में डूबने से भाई-बहन की मौत

चंदौली: यूपी के चंदौली में मंगलवार को एक ही दिन अलग अलग दो घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. पहली घटना में नौगढ़ तहसील के बाघी पंचायत के कंधरानाला के पास कर्मनाशा नदी के चेकडैम में गिरने से युवक की मौत हो गई. वहीं एकादशी स्नान के दौरान 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि, नौगढ़ के बाघी गांव निवासी छोटेलाल (28 साल) मंगलवार की सुबह चेकडैम की तरफ गया था. काफी देर वहां बैठा रहा, जब उठने लगा. तभी अचानक पैर फिसलने से उसमें गिर गया और गहरे पानी में डूब गया. डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव में मातम पसर गया.

वहीं दूसरी घटना धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गंगा घाट पर घटी जब एकादशी के दिन स्नान करने के दौरान 9 साल के बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई. कमालपुर कस्बा निवासी बबलू रस्तोगी का नौ साल का पुत्र संस्कार अपने रिश्तेदार के साथ एकादशी के दिन स्नान करने नरौली गंगा घाट गया था. नहाते समय गहरे पानी में डूब गया. हालांकि थोड़ी देर में ही उसे बाहर निकाल लिया गया. तुरंत परिजन बच्चे को लेकर कमालपुर के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में नहाते समय बांध में डूबने से भाई-बहन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.