ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, तीसरा मौके से हुआ फरार, 25 दिन बाद पुलिस को मिली कामयाबी - ROBBERS ARRESTED IN ENCOUNTER

लुटेरों ने 17 अक्टूबर को एक ही दिन लूट की दो घटनाओं को दिया था अंजाम

Etv Bharat
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:51 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की मितौली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. जबकी दूसरे को दौड़कर पुलिसकर्मियों ने पकड़ा. पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे पिछले दिनों मितौली सर्किल क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं में शामिल रहे. बदमाशों का एक साथी फरार होने में सफल रहा.

बता दें कि थाना मितौली और नीमगांव इलाके में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थीं. मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस और एसओजी की ज्वाइंट टीम ने भीखमपुर नहर के पास बाइक सवार तीन युवकों को रोका. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी. मौके से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि इरशाद उर्फ मन्नन और वसीउल्ला गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुठभेड़ के दौरान इरशाद के पैर में गोली गली है. जबकी वसीउल्ला को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा. तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला 17 अक्टूबर की है. जब जिले के दो अलग-अलग थाना इलाकों में लूट की वारदात हुई थी. पहली मितौली थाना क्षेत्र में हुई जब नहर पटरी पर बाइक सवार दंम्पति को तमंचे के दम पर लूटा. वहीं दूसरी घनटा नीमगांव थाना क्षेत्र में हुई जब किशुनपुर ससुराल जा रहे दंम्पति को लुटेरों ने लूटने के बाद गोली मारी थी. घटनास्थल का निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक खीरी के साथ-साथ आईजी जोन लखनऊ प्रशांत कुमार भी पहुंचे थे. आईजी के आने के बाद विवेचक को लाइन हाजिर भी किया गया था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की मितौली थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. जबकी दूसरे को दौड़कर पुलिसकर्मियों ने पकड़ा. पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे पिछले दिनों मितौली सर्किल क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं में शामिल रहे. बदमाशों का एक साथी फरार होने में सफल रहा.

बता दें कि थाना मितौली और नीमगांव इलाके में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थीं. मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस और एसओजी की ज्वाइंट टीम ने भीखमपुर नहर के पास बाइक सवार तीन युवकों को रोका. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उनपर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी. मौके से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि इरशाद उर्फ मन्नन और वसीउल्ला गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुठभेड़ के दौरान इरशाद के पैर में गोली गली है. जबकी वसीउल्ला को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा. तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला 17 अक्टूबर की है. जब जिले के दो अलग-अलग थाना इलाकों में लूट की वारदात हुई थी. पहली मितौली थाना क्षेत्र में हुई जब नहर पटरी पर बाइक सवार दंम्पति को तमंचे के दम पर लूटा. वहीं दूसरी घनटा नीमगांव थाना क्षेत्र में हुई जब किशुनपुर ससुराल जा रहे दंम्पति को लुटेरों ने लूटने के बाद गोली मारी थी. घटनास्थल का निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक खीरी के साथ-साथ आईजी जोन लखनऊ प्रशांत कुमार भी पहुंचे थे. आईजी के आने के बाद विवेचक को लाइन हाजिर भी किया गया था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.