गाजीपुर: जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार को पत्नी और बेटी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पति पर हत्या का आरोप
- मृतका की मां सावित्री देवी का आरोप है कि उसके दामाद ने दहेज के लिए उसकी बेटी और बच्ची को जलाकर मार डाला.
- मां सावित्री का आरोप है कि दामाद शादी के बाद से लगातार दहेज में बाइक की मांग कर रहा था.
- मांग पूरा न होने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
मां और बेटी की जल कर मौत हुई है. मृतका की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ,एसपी, गाजीपुर