गाजीपुरः बहरियाबाद के लारपुर में धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई जिसका शव खेत में पड़ा मिला था। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी थी. एसपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक का हत्या के आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था जिसके चलते पति ने ही प्रेमी युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.आरोपी ने हत्या की बात कबूली है.
पूछताछ के दौरान हत्या को अंजाम देने वाले पति ने बताया कि पत्नी और प्रेमी को बार-बार समझाने के बावजूद दोनों नहीं माने जिसकी वजह से उसे प्रेमी की हत्या करनी पड़ी. एसपी ओपी सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर हत्या करने वाले ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
उसने बताया की प्रेमी बार-बार समझाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. हत्या के दिन जब प्रेमी शाम के वक्त शौच के लिए खेत गया तब अजय अपने पीछे कुल्हाड़ी छिपाए वहां पहुंच गया. थोड़ी कहासुनी के बाद उसने प्रेमी पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने कुल्हाड़ी और खून से लथपथ टी-शर्ट को घटनास्थल से कुछ दूर एक कुएं से बरामद कर लिया है.