ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दो उम्मीदवारों के समर्थक भिड़े - भाजपा नेता संतोष यादव

यूपी के गाजीपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दो पक्ष भिड़े.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दो पक्ष भिड़े.
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 8:09 PM IST

गाजीपुरः जिले में जखनिया ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर गुरुवार दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने आई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों का शांति भंग में चालान किया है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दो पक्ष भिड़े.

भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जखनियां बाजार में गुरुवार को जखनियां ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनधि संतोष यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह मसाला अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझ गए. देखते ही देखते दोनों के समर्थक आपस मे भिड़ गए. बाजार में ही दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से 10-10 लोगों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-ट्रस्ट के सदस्यों की अयोध्या में हुई गोपनीय बैठक, आरोप लगाने वाले नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई

बता दें कि एक दिन पूर्व 8 BDC सदस्य हाथ में 1 लाख रुपये लेकर एसपी से मिले थे. ये रुपये मशाला सिंह ने ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में अपने पक्ष में वोट करने के लिए दिया था. जिसका विरोध BDC सदस्यों ने किया और पुलिस अधीक्षक से मिलकर मसाला सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसपर एसपी ने जांच भी बैठा दिया है. अभी ये मामला ठंढ़ा भी पड़ा था कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता संतोष यादव के समर्थक एवं मशाला सिंह के समर्थक आमने-सामने पड़ते ही एक दूसरे से भिड़ गए. बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और मारपीट तक पहुंच गई.

गाजीपुरः जिले में जखनिया ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर गुरुवार दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने आई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों का शांति भंग में चालान किया है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दो पक्ष भिड़े.

भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जखनियां बाजार में गुरुवार को जखनियां ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनधि संतोष यादव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह मसाला अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझ गए. देखते ही देखते दोनों के समर्थक आपस मे भिड़ गए. बाजार में ही दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से 10-10 लोगों को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-ट्रस्ट के सदस्यों की अयोध्या में हुई गोपनीय बैठक, आरोप लगाने वाले नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई

बता दें कि एक दिन पूर्व 8 BDC सदस्य हाथ में 1 लाख रुपये लेकर एसपी से मिले थे. ये रुपये मशाला सिंह ने ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में अपने पक्ष में वोट करने के लिए दिया था. जिसका विरोध BDC सदस्यों ने किया और पुलिस अधीक्षक से मिलकर मसाला सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसपर एसपी ने जांच भी बैठा दिया है. अभी ये मामला ठंढ़ा भी पड़ा था कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता संतोष यादव के समर्थक एवं मशाला सिंह के समर्थक आमने-सामने पड़ते ही एक दूसरे से भिड़ गए. बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और मारपीट तक पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.