गाजीपुरः जिले के जमानिया से एसपी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत में आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान वो योगी सरकार पर काफी हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह को मरने के बाद दिया गया सम्मान पहले मिलना चाहिए था. इसके साथ ही अब्बाजान वाले बयान पर उन्होंने सीएम योगी को नसीहत दी.
उन्होंने कहा कि वो एक मर्यादित पद पर हैं. जिसे देखते हुए उन्हें भाषा का चयन मर्यादित ही करना चाहिए. पूर्व मंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी खूब बखान किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा और रोजगार पर काम करती रही है. इसी के आधार पर हम आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में दमदारी के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
वहीं उन्होंने भाजपा को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा एक सपना दिखाने वाली पार्टी है. उन्होंने जितने वादे किए, उसमें से किसी को भी पूरा नहीं कर पाई है. जिससे जनता में असंतोष फैला है. इस वजह से लोग इस बार बदलाव चाहते हैं. उनसे जब पूछा गया कि जिस तरह से ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां में रहते हैं और उन्होंने मुख्तार अंसारी तक को अपने पार्टी में आने का निमंत्रण दिया है. तो उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत मामला है. ये तो वही बता सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- आर्य बाहरी की थ्योरी अंग्रेजों और वामपंथी इतिहासकारों की देन, भारत के आगे नहीं ठहर सकती कोई ताकत- सीएम
अंसारी बंधुओं के प्रश्न पर उन्होंने जवाब नहीं दिया और उसे टाल गए. आखिरी सवाल जब हमने उनसे पूछा कि आपको जनता वोट क्यों करे. तो उन्होंने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में रोड बनवाए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में भी हमने काम किया है. कन्या विद्या धन दिया है. इसके साथ ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता तक दिया है. इसलिए हमें जनता वोट दें क्योंकि जनता के लिए युवाओं के लिए सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी ही विकास कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: यहां जो जीता वही सिकंदर , जानिए क्यों खास हैं 'सुलतानपुर' की विधानसभा सीटें