ETV Bharat / state

ब्राह्मणों के साथ-साथ मुस्लिम वोटबैंक पर भी बीएसपी की नजर - गाजीपुर में राजनीति की ख़बर

गाजीपुर में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से बीएसपी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अगुवाई सतीश चंद्र मिश्रा ने की.

मुस्लिम वोटबैंक पर BSP की नजर
मुस्लिम वोटबैंक पर BSP की नजर
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 9:36 PM IST

गाजीपुरः बीएसपी ने जिले में प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में किया गया. इस कड़ी में जिले में 33वां सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान योगी के बुलडोजर की आवाज इस सम्मेलन में भी सुनने को मिला. इतना ही नहीं सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए चंदा का पैसा भारतीय जनता पार्टी चुनाव में खर्च करेगी.

मंच से बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी लोगों को 15 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. 2 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन नौकरी देने के बजाय उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को उद्योगपतियों को बेचकर नौकरियां छीनने का काम किया है. नोटबंदी और जीएसटी के चलते बहुत सारे छोटे-छोटे कल कारखाने बंद हो गए. इसके बंद होने से भी बहुत सारे युवा बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा कि ये सरकार रोजगार के बदले पकौड़ा बेचने की बात कर रही है. पढ़ा-लिखा नौजवान पकौड़ा बेचकर अपना और अपने परिवार की परवरिश करेगा. लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है क्योंकि हम ठेला वाले और ऐसे ही लोगों की पार्टी के माध्यम से मदद करते रहते हैं. महिलाओं की सुरक्षा की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को हर 2 घंटे पर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन दोगुना करने की तो बात छोड़िए उन्हें शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया है.

मुस्लिम वोटबैंक पर बीएसपी की नजर

केंद्र सरकार ने कृषि कानून के तीन नए कानून लाए हैं. उससे किसान आने वाले समय में अपने जमीन से भी हाथ धो बैठेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पहले से ही लाखों करोड़ों रुपया है. जो उन्होंने अयोध्या में मंदिर बनवाने के लिए चंदे के नाम पर लिया है. मंदिर तो बन नहीं रहा है तो यह पैसा कहां जा रहा है. यह पार्टी के लिए इस्तेमाल हो रहा है. 2022 के चुनाव में देख लीजिएगा पूरे चुनाव में 500 हेलिकॉप्टर उतार देंगे.

बीएसपी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन
बीएसपी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन

ये भी पढ़ें- कुछ लोग यहां भी तालिबानीकरण करना चाहते हैं: CM योगी

यह सम्मेलन प्रबुद्ध जन सम्मेलन जो ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए था. जिसमें उन्होंने गाजीपुर के मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे गणेश दत्त मिश्र जिनका मकान प्रशासन ने गिराया था. उस पर बोलते हुए भी योगी सरकार पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गलत तरीके से परेशान करने के लिए उनके जैसे कितने लोगों के मकान गिराया है. ये सिर्फ गणेश दत्त मिश्रा के साथ नहीं कई अन्य धर्म और जाति के लोगों के साथ भी हुआ है. कहीं न कहीं सतीश चंद्र मिश्रा दबी जुबान में मुख्तार अंसारी के साथ प्रदेश में हो रहे कार्रवाई को लेकर भी मंच से निशाना साध कर ब्राह्मण दलितों के साथ ही साथ मुस्लिमों के वोट का भी ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं.

गाजीपुरः बीएसपी ने जिले में प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में किया गया. इस कड़ी में जिले में 33वां सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान योगी के बुलडोजर की आवाज इस सम्मेलन में भी सुनने को मिला. इतना ही नहीं सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए चंदा का पैसा भारतीय जनता पार्टी चुनाव में खर्च करेगी.

मंच से बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी लोगों को 15 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. 2 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी. लेकिन नौकरी देने के बजाय उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को उद्योगपतियों को बेचकर नौकरियां छीनने का काम किया है. नोटबंदी और जीएसटी के चलते बहुत सारे छोटे-छोटे कल कारखाने बंद हो गए. इसके बंद होने से भी बहुत सारे युवा बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा कि ये सरकार रोजगार के बदले पकौड़ा बेचने की बात कर रही है. पढ़ा-लिखा नौजवान पकौड़ा बेचकर अपना और अपने परिवार की परवरिश करेगा. लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है क्योंकि हम ठेला वाले और ऐसे ही लोगों की पार्टी के माध्यम से मदद करते रहते हैं. महिलाओं की सुरक्षा की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को हर 2 घंटे पर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन दोगुना करने की तो बात छोड़िए उन्हें शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया है.

मुस्लिम वोटबैंक पर बीएसपी की नजर

केंद्र सरकार ने कृषि कानून के तीन नए कानून लाए हैं. उससे किसान आने वाले समय में अपने जमीन से भी हाथ धो बैठेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पहले से ही लाखों करोड़ों रुपया है. जो उन्होंने अयोध्या में मंदिर बनवाने के लिए चंदे के नाम पर लिया है. मंदिर तो बन नहीं रहा है तो यह पैसा कहां जा रहा है. यह पार्टी के लिए इस्तेमाल हो रहा है. 2022 के चुनाव में देख लीजिएगा पूरे चुनाव में 500 हेलिकॉप्टर उतार देंगे.

बीएसपी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन
बीएसपी का प्रबुद्ध जन सम्मेलन

ये भी पढ़ें- कुछ लोग यहां भी तालिबानीकरण करना चाहते हैं: CM योगी

यह सम्मेलन प्रबुद्ध जन सम्मेलन जो ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए था. जिसमें उन्होंने गाजीपुर के मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे गणेश दत्त मिश्र जिनका मकान प्रशासन ने गिराया था. उस पर बोलते हुए भी योगी सरकार पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गलत तरीके से परेशान करने के लिए उनके जैसे कितने लोगों के मकान गिराया है. ये सिर्फ गणेश दत्त मिश्रा के साथ नहीं कई अन्य धर्म और जाति के लोगों के साथ भी हुआ है. कहीं न कहीं सतीश चंद्र मिश्रा दबी जुबान में मुख्तार अंसारी के साथ प्रदेश में हो रहे कार्रवाई को लेकर भी मंच से निशाना साध कर ब्राह्मण दलितों के साथ ही साथ मुस्लिमों के वोट का भी ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.