गाजीपुर: भू-माफियाओं पर गाजीपुर जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. सरकारी नॉन जेडे की जमीन पर अस्थाई निर्माण कर भू माफिया कब्जा करने में लगे हुए हैं. यह अवैध अतिक्रमण एसपी और सीएमओ आवास के पास के इलाके में कराया जा रहा था. जानकारी मिलने पर तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम पहुंची और नजूल के जमीन पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से हटवाया गया. 6 निर्माणाधीन मकान तथा बाउंड्री वॉल को गिरावाया गया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी नजूल की जमीन पर हो रहे नए अवैध निर्माण कार्य को हटवाया गया है. साथ ही सुसंगत धाराओं में शहर कोतवाली में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. 15 दिन पर स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा. यदि कोई अवैध निर्माण करता पाया गया तो निर्माण क्षतिग्रस्त कराने के साथ ही संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
आशीष सिंह, नायब तहसीलदार