ETV Bharat / state

बलिया गोलीकांड का आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं: प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला - अखिलेश यादव

प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया गोलीकांड को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बलिया में हुई घटना पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं उन्होंने कहा कि गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह बीजेपी कार्यकर्ता नहीं है.

प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल.
प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:01 PM IST

गाजीपुर: जनपद में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे, जहां इस दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के नए चयनित टीचरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. वहीं बलिया गोलीकांड को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि बलिया में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

जानकारी देते प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल.

प्रभारी मंत्री ने बलिया कांड आरोपी धीरेंद्र सिंह के बारे में पूछे गए सवाल पर बताया कि आरोपी धीरेंद्र सिंह बीजेपी का सूचिबद्ध कार्यकर्ता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे कार्यकर्ता होते हैं, वे जिम्मेदार होते हैं.

वहीं बलिया गोलीकांड को लेकर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर आनंद स्वरूप शुक्ला ने पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि पहले अखिलेश यादव अपने गिरहबान में झांके, उसके बाद ही बयान दें. उन्होंने कहा कि सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर अखिलेश यादव क्या बोलना चाहेंगे?

प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस पर भरोसा कीजिए. बलिया गोलीकांड के आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे और पुलिस की गिरफ्त से कोई भाग नहीं सकता. धीरेंद्र सिंह के संभावित एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर उन्हीं का होता है, जो आम लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा करते हैं.

गाजीपुर: जनपद में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे, जहां इस दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के नए चयनित टीचरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. वहीं बलिया गोलीकांड को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि बलिया में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

जानकारी देते प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल.

प्रभारी मंत्री ने बलिया कांड आरोपी धीरेंद्र सिंह के बारे में पूछे गए सवाल पर बताया कि आरोपी धीरेंद्र सिंह बीजेपी का सूचिबद्ध कार्यकर्ता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी हमारे कार्यकर्ता होते हैं, वे जिम्मेदार होते हैं.

वहीं बलिया गोलीकांड को लेकर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर आनंद स्वरूप शुक्ला ने पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि पहले अखिलेश यादव अपने गिरहबान में झांके, उसके बाद ही बयान दें. उन्होंने कहा कि सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर अखिलेश यादव क्या बोलना चाहेंगे?

प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस पर भरोसा कीजिए. बलिया गोलीकांड के आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे और पुलिस की गिरफ्त से कोई भाग नहीं सकता. धीरेंद्र सिंह के संभावित एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर उन्हीं का होता है, जो आम लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.