गाजीपुर: जमानिया कोतवाली के दरौली स्टेशन के एलसी गेट नं-88 पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गेटमैन का शव संदिग्ध अवस्था में सुबह केबिन में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बिहार के बिहिया का निवासी राकेश कुमार पाण्डेय (38 वर्ष) दरौली स्टेशन के एलसी गेट नं 88 पर बतौर गेटमैन तैनात था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात वह फाटक बंदकर केबिन में सो गया. सुबह रेलवे फाटक न खुलने पर ग्रामीणों ने दरौली स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ ने केबिन बंद पाया.
केबिन खोलने पर राकेश का शव टेबल के नीचे पड़ा मिला. उन्होंने तत्काल दानापुर रेल कंट्रोल रूम को सूचित किया. पिता के निधन के बाद राकेश को गेटमैन पद पर 2011 में नौकरी मिली थी. राकेश के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में रेलवे के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.