ETV Bharat / state

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के गुर्गे जाकिर और भाभी फरहत अंसारी का पेट्रोल पंप कुर्क

मुख्तार अंसारी गैंग आईएस-191 के गुर्गे जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की बहरियाबाद थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोंल पंप को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर लिया. इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

IS 191 Mukhtar Ansari gang member Zakir Hussain property worth one crore attached
IS 191 Mukhtar Ansari gang member Zakir Hussain property worth one crore attached
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 8:36 PM IST

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का एक्शन जारी है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को मुख्तार अंसारी की भाभी और अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से संचालित पेट्रोल पंप सील कर दिया. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी के गुर्गे गैंगस्टर जाकिर हुसैन उर्फ विक्की के एक करोड़ रुपये के पेट्रोल पंप को कुर्क कर लिया. गाजीपुर डीएम के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई.

  • आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अचल संम्पत्ति (अनुमानित बाजारू कीमत 01 करोड़ रूपये) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया।@uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/0m3e9ZUb03

    — Ghazipur Police (@ghazipurpolice) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन के गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र चक फरीद में लीज पर लिए गए एक प्लॉट पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर जाकिर हुसैन के पेट्रोल पंप की जमीन डुग डुग्गी बजाकर कुर्क किया है. मुख्तार अंसारी के विकास कांस्ट्कशन के पार्टनर्स में से जाकिर हुसैन एक है. जाकिर हुसैन पर थाना नन्दगंज में सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के 2 मुकदमे और सदर कोतवाली में गैंगेस्टर के 2 मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर जाकिर हुसैन इस समय जेल में बंद है.


एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर डीएम के आदेश पर मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सदस्य जाकिर हुसैन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी और उनके बेटों की कंपनी का पार्टनर भी है. यह जमीन लीज पर ली गई थी. इस भूमि पर गैंगस्टर ने संघठित अपराध द्वारा की गई कमाई से एस्सार का पेट्रोल पंप का निर्माण कर उसे संचालित कर रहा था. कुर्क किए गए पेट्रोल पंप की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अफजाल अंसारी की पत्नी का पेट्रोल पंप कुर्कः मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत गौसपुर गांव के पास पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से संचालित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर लिया गया. इस दौरान पेट्रोल पंप के ऑफिस, कमरों एवं पेट्रोल देने वाली 4 मशीनों को प्रशासन की निगरानी में सीज किया गया. गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई मोहम्मदाबाद एसडीएम सालिक राम, तहसीलदार विजय प्रताप एवं सीओ हितेंद्र कृष्ण सहित सर्किल के चारों थानों की पुलिस की मौजूदगी में गाजीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा की गई. सीज की गई बेनामी संपत्ति की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, गुरुवार की रात अफजाल अंसारी 90 दिनों बाद जेल से रिहा होकर अपने घर आए हैं.

यह भी पढ़ें- दारोगा ने बूट से मारकर फरियादी का तोड़ दिया पैर! एसपी ने किया लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें- मथुरा में कॉन्ट्रैक्ट किलर से पुलिस की मुठभेड़, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का एक्शन जारी है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को मुख्तार अंसारी की भाभी और अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से संचालित पेट्रोल पंप सील कर दिया. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी के गुर्गे गैंगस्टर जाकिर हुसैन उर्फ विक्की के एक करोड़ रुपये के पेट्रोल पंप को कुर्क कर लिया. गाजीपुर डीएम के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई.

  • आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अचल संम्पत्ति (अनुमानित बाजारू कीमत 01 करोड़ रूपये) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया।@uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/0m3e9ZUb03

    — Ghazipur Police (@ghazipurpolice) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन के गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र चक फरीद में लीज पर लिए गए एक प्लॉट पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर जाकिर हुसैन के पेट्रोल पंप की जमीन डुग डुग्गी बजाकर कुर्क किया है. मुख्तार अंसारी के विकास कांस्ट्कशन के पार्टनर्स में से जाकिर हुसैन एक है. जाकिर हुसैन पर थाना नन्दगंज में सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के 2 मुकदमे और सदर कोतवाली में गैंगेस्टर के 2 मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर जाकिर हुसैन इस समय जेल में बंद है.


एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर डीएम के आदेश पर मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सदस्य जाकिर हुसैन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी और उनके बेटों की कंपनी का पार्टनर भी है. यह जमीन लीज पर ली गई थी. इस भूमि पर गैंगस्टर ने संघठित अपराध द्वारा की गई कमाई से एस्सार का पेट्रोल पंप का निर्माण कर उसे संचालित कर रहा था. कुर्क किए गए पेट्रोल पंप की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अफजाल अंसारी की पत्नी का पेट्रोल पंप कुर्कः मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत गौसपुर गांव के पास पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से संचालित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर लिया गया. इस दौरान पेट्रोल पंप के ऑफिस, कमरों एवं पेट्रोल देने वाली 4 मशीनों को प्रशासन की निगरानी में सीज किया गया. गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई मोहम्मदाबाद एसडीएम सालिक राम, तहसीलदार विजय प्रताप एवं सीओ हितेंद्र कृष्ण सहित सर्किल के चारों थानों की पुलिस की मौजूदगी में गाजीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा की गई. सीज की गई बेनामी संपत्ति की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, गुरुवार की रात अफजाल अंसारी 90 दिनों बाद जेल से रिहा होकर अपने घर आए हैं.

यह भी पढ़ें- दारोगा ने बूट से मारकर फरियादी का तोड़ दिया पैर! एसपी ने किया लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें- मथुरा में कॉन्ट्रैक्ट किलर से पुलिस की मुठभेड़, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Last Updated : Jul 28, 2023, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.