ETV Bharat / state

Krishnanand Rai murder case: अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की गवाही पूरी, अगली सुनवाई 27 को - मुख्तार अंसारी गैंगस्टर केस

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी. गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में गुरुवार को मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी की गवाही पूरी हो गई.

Mukhtar Ansari
Mukhtar Ansari
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 8:03 AM IST

मामले में सुनवाई की जानकारी देते एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव

गाजीपुरः गैंगेस्टर मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की एमएपी एमएलए कोर्ट में गवाही पूरी हो गई. सांसद अफजाल अंसारी गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए. उनकी तरफ से दो गवाहों की गवाही कोर्ट में दर्ज हुई. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर मामले में 27 फरवरी को बहस होगी. वहीं, बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ कोर्ट ने बहस के लिए 6 मार्च की तारीख नियत की है. दोनों पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या के मामले में गैंगेस्टर का केस लंबित है.

एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी दोनों लोगों की पत्रावली पिछले 21 तारीख को अपनी सफाई पेश करने के लिए फाइल नियत की थी. 21 तारीख को मुख्तार अंसारी की फाइल गवाही के लिए देना था. वह गवाही पूर्ण हो चुकी है. मामले में 27 फरवरी को बहस के लिए तारीख नियत की गई है. वहीं, गुरुवार को अफजाल अंसारी कोर्ट में पेश हुए. क्योंकि 21 तारीख को अफजाल अंसारी की ओर से सारे गवाह पेश नहीं हुए थे. उनको सफाई देने के लिए गुरुवार का समय दिया गया था. इसके बाद उनकी तरफ से 2 गवाह पेश हुए और गवाही दी. गवाही पूरी होने के बाद अफजाल अंसारी की फाइल भी 6 मार्च को बहस के लिए लगाई गई है.

मीडिया से बातचीत के दौरान एडीजीसी क्रिमिनल ने बताया कि अफजाल अंसारी की ओर से गवाही देने आए गवाहों ने अफजाल अंसारी को अच्छा इंसान बताया और उन्होंने अफजाल अंसारी के गैंगस्टर न होने की बात कही. मामले में फैसला आने के सवाल पर एडीजीसी क्रिमिनल ने कहा कि फाइल अभी बहस में है. बहस कब तक चलेगी. यह कह पाना मुश्किल है. यह न्यायालय का विषय है.

बता दें कि 29 नवंबर 2005 में मोहम्मदाबाद के बसनिया चट्टी के पास बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या हुई थी. इसमें अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा लंबित है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow Court Order : पत्नी के साथ साजिश रचने के मामले में अब्बास अंसारी तलब, सपा के जिला महासचिव को जेल

मामले में सुनवाई की जानकारी देते एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव

गाजीपुरः गैंगेस्टर मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की एमएपी एमएलए कोर्ट में गवाही पूरी हो गई. सांसद अफजाल अंसारी गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए. उनकी तरफ से दो गवाहों की गवाही कोर्ट में दर्ज हुई. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर मामले में 27 फरवरी को बहस होगी. वहीं, बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ कोर्ट ने बहस के लिए 6 मार्च की तारीख नियत की है. दोनों पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या के मामले में गैंगेस्टर का केस लंबित है.

एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी दोनों लोगों की पत्रावली पिछले 21 तारीख को अपनी सफाई पेश करने के लिए फाइल नियत की थी. 21 तारीख को मुख्तार अंसारी की फाइल गवाही के लिए देना था. वह गवाही पूर्ण हो चुकी है. मामले में 27 फरवरी को बहस के लिए तारीख नियत की गई है. वहीं, गुरुवार को अफजाल अंसारी कोर्ट में पेश हुए. क्योंकि 21 तारीख को अफजाल अंसारी की ओर से सारे गवाह पेश नहीं हुए थे. उनको सफाई देने के लिए गुरुवार का समय दिया गया था. इसके बाद उनकी तरफ से 2 गवाह पेश हुए और गवाही दी. गवाही पूरी होने के बाद अफजाल अंसारी की फाइल भी 6 मार्च को बहस के लिए लगाई गई है.

मीडिया से बातचीत के दौरान एडीजीसी क्रिमिनल ने बताया कि अफजाल अंसारी की ओर से गवाही देने आए गवाहों ने अफजाल अंसारी को अच्छा इंसान बताया और उन्होंने अफजाल अंसारी के गैंगस्टर न होने की बात कही. मामले में फैसला आने के सवाल पर एडीजीसी क्रिमिनल ने कहा कि फाइल अभी बहस में है. बहस कब तक चलेगी. यह कह पाना मुश्किल है. यह न्यायालय का विषय है.

बता दें कि 29 नवंबर 2005 में मोहम्मदाबाद के बसनिया चट्टी के पास बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या हुई थी. इसमें अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा लंबित है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow Court Order : पत्नी के साथ साजिश रचने के मामले में अब्बास अंसारी तलब, सपा के जिला महासचिव को जेल

Last Updated : Feb 24, 2023, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.