गाजीपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंचे. जहां वह तिवारीपुर गांव में आयोजित किसान जन जागरण अभियान में शामिल हुए और गांव में उन्होंने जनसंपर्क भी किया. उन्होंने जमीन पर बैठकर आम गांव वालों और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया. वहीं उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से किसानों की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि छुट्टा आवारा पशुओं के मामले में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार से यूपी सरकार को सीखना चाहिए.
किसान जन जागरण अभियान का आयोजन
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि किसान जन जागरण अभियान के तहत पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के बीच में है. उनके बीच में जाकर उनके दुख और समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत किसानों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर मांग पत्र भरा जा रहा है. साथ ही समस्या के बाबत किसानों से बात कर उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
'आवारा पशुओं से हुई क्षति का मुआवजा दे सरकार'
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार तत्काल किसानों के लिए किसान आयोग और नीति आयोग का गठन करे. साथ ही छुट्टा आवारा पशुओं से हुई क्षति का मुआवजा प्रदान किया जाए. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने नजीर पेश की है. जिस तरह गोशाला का निर्माण कराकर छुट्टा पशुओं से लोगों को निजात दिलाई गई, वह देश में उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें- गाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने दो भाइयों को मारी गोली, दोनों की मौत
'देश में 35 किसान प्रतिदिन कर रहे आत्महत्या'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि हम किसानों की आय दोगुना करेंगे, लेकिन आज हालात किस तरह मुड़ रहे हैं. हर रोज पूरे देश में 35 किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहा है. वहीं 12 हजार से ज्यादा किसान पिछले 3 सालों में आत्महत्या कर चुके हैं. कांग्रेस सरकार में किसानों की आय 17.6 प्रतिशत थी, जो आज वह घटकर 6.6 प्रतिशत हो गई है.