ETV Bharat / state

नाव हादसे के मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा - मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा

गाजीपुर नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे दिया. 31 अगस्त को गाजीपुर में नाव हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा जनपद के जखनियां में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई थी. उनके परिजनों को भी राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे दिया.

मुआवजा.
मुआवजा.
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 5:31 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे दिया. गौरतलब है कि गाजीपुर में 31 अगस्त को नाव हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, जनपद के जखनियां में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई थी. उनके परिजनों को भी राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद दी.

गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी गई. राज्य सरकार की ओर से मा.एम.एल.सी विशाल सिंह चंचल एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत सभागार में उन प्रभावित परिवारों को 04-04 लाख की आर्थिक मदद दी गई और इसके अतिरिक्त भी उस गांव में अगले साल बाढ़ से बचाव के लिए और क्या-क्या उपाय किए जा सकते है. उसे बेहतर करने के निर्देश दिए गए. चेक वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानूप्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर, अठहठा ग्राम के प्रधान के साथ संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

नाव हादसे में 7 की मौत
गाजीपुर नाव हादसे पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सेवराई तहसील के अठहटा गांव में नाव हादसे मे अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के आवागमन के लिए नावें लगाई गई हैं और जो नाव पलटी है वो मीडियम साइज की नाव थीं. उसमें नाविक के अनुसार 25 लोग आराम से बैठ सकते थे, लेकिन हादसा तब हुआ जब नाव में मात्र 17 लोग ही सवार थे. जिनमें वयस्क, बूढ़े, महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पानी स्थिर था, तभी एक सांप दिखने की वजह से लोग विचलित हो गए और नाविक के मुताबिक उसी समय एक व्यक्ति घबरा कर नाव से पानी में कूद गया. जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई और हादसा हो गया.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना (bhudkuda police station) क्षेत्र के सोखीपुर में गुरुवार शाम 4:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. मरने वालों में हीराराम (65) फूलमती देवी (60) रमेश कुमार (30) वर्ष हैं. जहां इनके परिजनों को भी राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया गया.

इसे भी पढ़ें- आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक की मौत

गाजीपुर: गाजीपुर नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे दिया. गौरतलब है कि गाजीपुर में 31 अगस्त को नाव हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, जनपद के जखनियां में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई थी. उनके परिजनों को भी राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद दी.

गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद दी गई. राज्य सरकार की ओर से मा.एम.एल.सी विशाल सिंह चंचल एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत सभागार में उन प्रभावित परिवारों को 04-04 लाख की आर्थिक मदद दी गई और इसके अतिरिक्त भी उस गांव में अगले साल बाढ़ से बचाव के लिए और क्या-क्या उपाय किए जा सकते है. उसे बेहतर करने के निर्देश दिए गए. चेक वितरण के दौरान अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानूप्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर, अठहठा ग्राम के प्रधान के साथ संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

नाव हादसे में 7 की मौत
गाजीपुर नाव हादसे पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सेवराई तहसील के अठहटा गांव में नाव हादसे मे अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के आवागमन के लिए नावें लगाई गई हैं और जो नाव पलटी है वो मीडियम साइज की नाव थीं. उसमें नाविक के अनुसार 25 लोग आराम से बैठ सकते थे, लेकिन हादसा तब हुआ जब नाव में मात्र 17 लोग ही सवार थे. जिनमें वयस्क, बूढ़े, महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पानी स्थिर था, तभी एक सांप दिखने की वजह से लोग विचलित हो गए और नाविक के मुताबिक उसी समय एक व्यक्ति घबरा कर नाव से पानी में कूद गया. जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई और हादसा हो गया.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना (bhudkuda police station) क्षेत्र के सोखीपुर में गुरुवार शाम 4:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. मरने वालों में हीराराम (65) फूलमती देवी (60) रमेश कुमार (30) वर्ष हैं. जहां इनके परिजनों को भी राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया गया.

इसे भी पढ़ें- आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक की मौत

Last Updated : Sep 2, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.