ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः गाजीपुर में कोरोना के 20 नए मामले - ghazipur corona update

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गुरुवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 87 हो गई है.

corona cases
एसीएमओ डॉ उमेश कुमार
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:37 PM IST

गाजीपुरः शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में जिले में पिछले 36 घंटे में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 247 हो गई है.

160 कोरोना संक्रमित स्वस्थ
मामले की जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए मोहम्दाबाद स्थित कोविड एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना के 20 नए संक्रमित सामने आने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित कुल मामले 247 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि अब तक जिले में 160 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

जिला प्रशासन ने संक्रमितों के आस-पास के गांव को सील कर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगा दिया है. वहीं संक्रमितों के गांव को सैनिटाइज कराने की भी कवायद शुरू कर दी गई है, ताकि किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण न फैले.

गाजीपुरः शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में जिले में पिछले 36 घंटे में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 247 हो गई है.

160 कोरोना संक्रमित स्वस्थ
मामले की जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए मोहम्दाबाद स्थित कोविड एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना के 20 नए संक्रमित सामने आने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित कुल मामले 247 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि अब तक जिले में 160 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

जिला प्रशासन ने संक्रमितों के आस-पास के गांव को सील कर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगा दिया है. वहीं संक्रमितों के गांव को सैनिटाइज कराने की भी कवायद शुरू कर दी गई है, ताकि किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण न फैले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.