ETV Bharat / state

बाराबंकी दोहरे हत्याकांड में वांछित बदमाश गिरफ्तार, जेल से मिली थी सुपारी

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:37 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपी के बाराबंकी जिले में बीते 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को दे दी गई है. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

etv bharat
दोहरे हत्याकांड में वांछित बदमाश हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली: यूपी के बाराबंकी जिले में बीते 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेरी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी विक्रम राठी के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के लिए उसे भोंडसी जेल से सुपारी मिली थी. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस को दे दी गई है.

दोहरे हत्याकांड में वांछित बदमाश हुआ गिरफ्तार.

अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली थी कि दोहरे हत्याकांड में वांछित विक्रम राठी शाहबाद डेरी इलाके में आएगा. इस जानकारी पर एसीपी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज की टीम ने बवाना रोड से उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और चार गोलियां बरामद हुई हैं. इस बाबत क्राइम ब्रांच ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

सितंबर में जेल से बाहर निकला था
पूछताछ में विक्रम राठी ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. अगस्त 2019 में गुरुग्राम सेक्टर-10 के जिम में मौजूद था. वहां पर कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. यहां से वह अपने घर गया और पिस्तौल लेकर लौटने लगा, लेकिन रास्ते में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस बाबत खेड़ी दौला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. वह भोंडसी जेल में कुछ समय तक बंद रहा था.

जेल से निकलकर रची दोहरे हत्याकांड की साजिश
सितंबर में जेल से वह निकला और गुरुग्राम छोड़कर झज्जर में रहने लगा. यहां उसने चांद राम के जरिये एक पिस्तौल का इंतजाम किया. 24 दिसंबर को चांद ने विक्रम को बुलाया और एक गाड़ी का इंतजाम करने के लिए कहा. इसके बाद 3 जनवरी को वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे. 5 जनवरी को उन्होंने सोहन लाल और राम मेहर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह हमला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहां से लौटते समय उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. इसके बाद वह गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए थे. इसे लेकर बाराबंकी के राम स्नेही घाट थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

जेल से सुपारी देकर कराई गई हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि भोंडसी जेल से इस दोहरे हत्याकांड के लिए सुपारी दी गई थी. वैद्य सोहन लाल बाराबंकी और लखनऊ में आयुर्वेदिक दवा की दुकान चलाता है. वहीं राम मेहर उसका असिस्टेंट था. रुपयों के विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने कर्मवीर और साहिल को गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. इस गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस को दे दी गई है.

नई दिल्ली: यूपी के बाराबंकी जिले में बीते 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेरी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी विक्रम राठी के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड के लिए उसे भोंडसी जेल से सुपारी मिली थी. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस को दे दी गई है.

दोहरे हत्याकांड में वांछित बदमाश हुआ गिरफ्तार.

अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली थी कि दोहरे हत्याकांड में वांछित विक्रम राठी शाहबाद डेरी इलाके में आएगा. इस जानकारी पर एसीपी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज की टीम ने बवाना रोड से उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और चार गोलियां बरामद हुई हैं. इस बाबत क्राइम ब्रांच ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

सितंबर में जेल से बाहर निकला था
पूछताछ में विक्रम राठी ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. अगस्त 2019 में गुरुग्राम सेक्टर-10 के जिम में मौजूद था. वहां पर कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. यहां से वह अपने घर गया और पिस्तौल लेकर लौटने लगा, लेकिन रास्ते में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस बाबत खेड़ी दौला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. वह भोंडसी जेल में कुछ समय तक बंद रहा था.

जेल से निकलकर रची दोहरे हत्याकांड की साजिश
सितंबर में जेल से वह निकला और गुरुग्राम छोड़कर झज्जर में रहने लगा. यहां उसने चांद राम के जरिये एक पिस्तौल का इंतजाम किया. 24 दिसंबर को चांद ने विक्रम को बुलाया और एक गाड़ी का इंतजाम करने के लिए कहा. इसके बाद 3 जनवरी को वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे. 5 जनवरी को उन्होंने सोहन लाल और राम मेहर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह हमला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहां से लौटते समय उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. इसके बाद वह गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए थे. इसे लेकर बाराबंकी के राम स्नेही घाट थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

जेल से सुपारी देकर कराई गई हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि भोंडसी जेल से इस दोहरे हत्याकांड के लिए सुपारी दी गई थी. वैद्य सोहन लाल बाराबंकी और लखनऊ में आयुर्वेदिक दवा की दुकान चलाता है. वहीं राम मेहर उसका असिस्टेंट था. रुपयों के विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने कर्मवीर और साहिल को गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. इस गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस को दे दी गई है.

Intro:नई दिल्ली
बाराबंकी इलाके में बीते 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाहबाद डेरी इलाके से गिरफ्तार किया है. विक्रम राठी के पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि इस दोहरे हत्याकांड के लिए उसे भोंडसी जेल।से।सुपारी मिली थी. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस को दे दी गई है.


Body:अतिरिक्त आयुक्त बीके सिंह के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली थी कि दोहरे हत्याकांड में वांछित विक्रम राठी शाहबाद डेरी इलाके में आएगा. इस जानकारी पर एसीपी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज की टीम ने बवाना रोड से उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्तौल और चार गोलियां बरामद हुई हैं. इस बाबत क्राइम ब्रांच ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.



सितंबर में जेल से बाहर निकला था
पूछताछ में विक्रम राठी ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. अगस्त 2019 में गुरुग्राम सेक्टर-10 के जिम में मौजूद था. वहां पर कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. यहां से वह अपने घर गया और पिस्तौल लेकर लौटने लगा. लेकिन रास्ते में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस बाबत खेड़ी दौला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. वह भोंडसी जेल में कुछ समय तक बंद रहा था.


जेल से निकलकर रची दोहरे हत्याकांड की साजिश

सितंबर में जेल से वह निकला और गुरुग्राम छोड़कर झज्जर में रहने लगा. यहां उसने चांद राम के जरिये एक पिस्तौल का इंतजाम किया. 24 दिसंबर को चांद ने विक्रम को बुलाया और एक गाड़ी का इंतजाम करने के लिए कहा. इसके बाद 3 जनवरी को वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे. 5 जनवरी को उन्होंने सोहन लाल और राम मेहर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. यह हमला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहां से लौटते समय उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. इसके बाद वह गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए थे. इसे लेकर बाराबंकी के राम स्नेही घाट थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.




Conclusion:जेल से सुपारी देकर कराई गई हत्या
उसने पुलिस को बताया कि भोंडसी जेल से इस दोहरे हत्याकांड के लिए सुपारी दी गई थी. वैद्य सोहन लाल बाराबंकी और लखनऊ में आयुर्वेदिक दवा की दुकान चलाता है. वहीं राम मेहर उसका असिस्टेंट था. रुपयों के विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने कर्मबीर और साहिल को गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. इस गिरफ्तारी की जानकारी यूपी पुलिस को दे दी गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.